
महाराष्ट्र: अजित की बैठक में शरद पवार की तस्वीर, NCP प्रमुख ने किया था मना
क्या है खबर?
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में दो फाड़ के बाद बुधवार को अजित पवार के गुट की बैठक के दौरान मंच पर बैनर में शरद पवार की तस्वीर लगाई गई।
एक दिन पहले ही NCP प्रमुख पवार ने उनकी अनुमति से और समान विचारधारा वाले लोगों को ही उनकी तस्वीर उपयोग में लाने की बात कही थी।
अजित पवार का समूह सुबह 11ः00 बजे से उपनगरीय बांद्रा में मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट (MET) परिसर में इकट्ठा हुआ है।
अवहेलना
मुंबई में जगह-जगह नजर आ रहे हैं पोस्टर और बैनर
इंडिया टुडे के मुताबिक, NCP में चल रहे सियासी घमासान के बाद मुंबई में जगह-जगह अजित और शरद पवार गुट की ओर से बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं।
सिल्वर ओक पर लगे एक पोस्टर में लिखा था, '82 वर्षीय एक योद्धा अकेले लड़ रहा है।' अजित के गुट ने यहां से कुछ दूरी पर अपने बैनर लगाए हैं।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष रहे अजित ने भाजपा और शिवसेना का दामन थामने के बाद उपमुख्यमंत्री पद ग्रहण किया है।
ट्विटर पोस्ट
अजित पवार के मंच पर शरद पवार की तस्वीर
#WATCH | Maharashtra's Deputy CM Ajit Pawar and leaders of his faction display a show of strength as they gather at MET Bandra in Mumbai for a meeting of NCP. pic.twitter.com/AXwBouBqFv
— ANI (@ANI) July 5, 2023