Page Loader
विपक्षी गठबंधन पर ओवैसी का तंज, बोले- INDIA बड़े चौधरियों का क्लब, हमें गालियां देते हैं
असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी गठबंधन INDIA को चौधरियों का क्लब कहा

विपक्षी गठबंधन पर ओवैसी का तंज, बोले- INDIA बड़े चौधरियों का क्लब, हमें गालियां देते हैं

लेखन गजेंद्र
Aug 25, 2023
06:48 pm

क्या है खबर?

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने 26 विपक्षी पार्टियों के गठबंधन INDIA को बड़े चौधरियों का क्लब बताते हुए तंज कसा। उन्होंने ANI द्वारा INDIA के साथ जाने के सवाल पर कहा, "हम अपनी लड़ाई लड़ेंगे। वो बड़े चौधरियों का क्लब है। उसमें एक एलीट किस्म के चौधरी बैठे हैं। हमारा उससे क्या ताल्लुक, वो तो हमको गाली देते हैं। वो हमको कुछ और समझते हैं। उस गठबंधन में बहन मायावती और KCR नहीं हैं।"

बयान

देश को चाहिए कांग्रेस और भाजपा से अलग तीसरी सरकार- ओवैसी

ओवैसी ने कहा, "देश में 50 साल कांग्रेस की सरकार रही और करीब 18 साल से भाजपा की सरकार रही। इस देश को तीसरी सरकार की जरूरत है जो कांग्रेस और भाजपा से हटकर रहे। तभी हम देश में कुछ मायनों में काम कर सकेंगे।" उन्होंने कहा, "कांग्रेस की सरकार में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) को मजबूत किया गया। कांग्रेस की सरकार में जगन मोहन रेड्डी को जेल में डाला गया। ऐसे कई उदाहरण दे सकता हूं।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए INDIA को लेकर क्या बोले ओवैसी