हिमाचल प्रदेश में बगावत का कारण मैं नहीं, टिकट बंटवारा- पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल
क्या है खबर?
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ता गंवाने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने एक साक्षात्कार में कहा कि प्रदेश में बगावत का कारण वे नहीं बल्कि टिकट का बंटवारा रहा।
NDTV से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पिता धूमल ने हार का ठीकरा अपने बेटे पर फोड़े जाने और हमीरपुर की सभी पांच सीट हारने पर कहा कि अनुराग ने काफी मेहनत की और एक-एक विधानसभा में 18 सभाएं की।
बयान
पांच साल तक चुपचाप देखता और सुनता रहा- धूमल
उन्होंने कहा, "मेरे कारण कोई बागी नहीं हुआ, जो हुआ वो टिकट के कारण हुए। उनको लगा होगा कि उनके साथ अन्याय हुआ होगा।"
वहीं धूमल ने कुछ भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, "पांच साल से यहां जो हो रहा था उसे मैं चुपचाप देख और सुन रहा था।
उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वालों की जांच हो तो सामने आएगा।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 40 और भाजपा ने 25 सीट जीती हैं।