'राष्ट्रपत्नी' शब्द के लिए अधीर रंजन चौधरी ने द्रौपदी मुर्मू से मांगी लिखित माफी
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कहने के लिए लिखित में माफी मांगी है। राष्ट्रपति को भेजे पत्र में चौधरी ने लिखा कि उन्होंने गलती से गलत शब्द का इस्तेमाल कर लिया था। यह जुबान फिसलने का मामला है। मुर्मू से माफी मांगते हुए उन्होंने राष्ट्रपति से माफ करने की गुहार लगाई है। बता दें कि चौधरी के इस बयान पर खूब हल्ला हो रहा है और भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया है।
चौधरी ने क्या कहा था?
बुधवार को एक प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को "राष्ट्रपत्नी" कह दिया था। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में यह प्रदर्शन हो रहा था।
राष्ट्रपति के अपमान का सोच भी नहीं सकता- चौधरी
गुरुवार को समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए चौधरी ने कहा था कि वो राष्ट्रपति का अपमान करने के बारे में सोच भी नहीं सकते। उन्होंने कहा, "यह एक गलती थी और अगर राष्ट्रपति को बुरा लगा है तो मैं खुद उनसे मिलकर माफी मांग लूंगा। अगर वो फांसी देना चाहती हैं तो मुझे मंजूर है। मैं हर सजा के लिए तैयार हूं, लेकिन सोनिया गांधी का नाम इसमें क्यों घसीटा जा रहा है?"
स्मृति ईरानी बोले- सोनिया के नेतृत्व में महिलाओं का अपमान कर रही कांग्रेस
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चौधरी के इस बयान को राष्ट्रपति का अपमान बताते हुए मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की माफी की मांग की। गुरुवार को लोकसभा में बोलते हुए उन्होंंने कहा, "सोनिया गांधी ने लोकसभा में एक ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस का नेता नियुक्त किया है जो द्रौपदी मुर्मू जी को 'राष्ट्रपत्नी' कहता है। सोनिया के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार संवैधानिक पद पर बैठी महिलाओं का अपमान कर रही है।"
लोकसभा में सोनिया और ईरानी के बीच हुई थी हल्की कहासुनी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही रुकने पर चौंकाने वाला कदम उठाते हुए सोनिया भाजपा सांसद रमा देवी के पास गईं और उनसे कहा, "अधीर रंजन चौधरी ने पहले ही माफी मांग ली है। मुझे इसमें क्यों खींचा जा रहा है?" इस पर ईरानी ने दखल देते हुए कहा, "मैडम, क्या मैं आपकी मदद कर सकती हूं? मैंने आपका नाम लिया है।" ईरानी की दखलअंदाजी पर सोनिया ने कहा, "तुम मुझसे बात मत करो।"
वित्त मंत्री ने भी की सोनिया से माफी की मांग
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी गुरुवार को चौधरी के बयान के विरोध में संसद परिसर में अन्य भाजपा सांसदों के साथ प्रदर्शन किया, वहीं लोकसभा के अंदर बोलते हुए उन्होंने इसे लिंगभेदी टिप्पणी बताया था। लोकसभा में उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस अध्यक्ष से माफी की मांग करती हूं जो खुद एक महिला हैं और फिर भी अपने नेता को ऐसे बोलने दिया। सोनिया गांधी को देश के सामने आकर राष्ट्रपति का अपमान करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।"