लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी का गठन करेंगे अभिनेता थलापति विजय, 2026 तमिलनाडु चुनाव पर नजर
दक्षिण भारत के लोकप्रिय अभिनेता थलापति विजय ने लोकसभा चुनाव से पहले अपनी राजनीतिक पार्टी के गठन का ऐलान किया है। खबर है कि तमिलनाडु में पार्टी की सामान्य परिषद के लगभग 200 सदस्यों की एक बैठक हुई। इसमें पार्टी के अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष की नियुक्ति की गई। चुनाव आयोग में अभी भी पार्टी के पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है और पार्टी 2026 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में अपनी सक्रियता बढ़ाएगी।
पार्टी परिषद की बैठक में विजय को चुना गया अध्यक्ष
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु में पार्टी की सामान्य परिषद की बैठक में विजय को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। उन्हें पार्टी के नाम, पंजीकरण और चुनावी राजनीति में उतरने का निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है। पार्टी के एक प्रमुख सदस्य ने बताया कि इस बैठक में पार्टी के महासचिव और कोषाध्यक्ष की भी नियुक्ति की गई है और एक केंद्रीय कार्यकारी समिति का भी गठन किया गया है।
पार्टी के नाम में होगा कजगम
NDTV से पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि विजय 2026 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में प्रवेश रेंगे और तमिलनाडु की परंपरा के अनुरूप पार्टी के नाम में निश्चित रूप से कजगम होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग में पार्टी के पंजीकरण की प्रक्रिया एक महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी और आम चुनाव से पहले राज्य में पार्टी का आधिकारिक रूप से गठन कर दिया जाएगा।
विजय सामाजिक गतिविधियों में काफी समय से सक्रिय
विजय काफी समय से तमिलनाडु में सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहकर राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं पाल रहे हैं। वह मुफ्त भोजन, शैक्षिक छात्रवृत्ति, पुस्तकालय निर्माण सहित कई जनकल्याण के कई कार्य कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने परीक्षाओं में टॉपर्स छात्रों को सम्मानित करने के लिए निर्वाचन क्षेत्र-वार कार्यक्रम आयोजित किए थे। उन्होंने सार्वजनिक मंचों से छात्रों से अपील की थी कि अंबेडकर, पेरियार और कामराज जैसे नेताओं में जो अच्छा है, उसे जीवन में अपनाएं और बाकी छोड़ दें।
कौन हैं थलापति विजय?
अभिनेता से राजनेता बनने जा रहे विजय के पिता मशहूर फिल्म निर्देशक चन्द्रशेखर हैं। विजय की फिल्में अक्सर संवेदनशील और प्रमुख जनहित विषयों को छूती रही हैं और राज्य में उनके बड़ी तादाद में प्रशंसक हैं। उन्हें दक्षिण भारत के सिनेमा के अगले रजनीकांत के रूप में देखा जाता है। उन्होंने अब तक 68 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। पिछले कुछ सालों में विजय ने अपनी फिल्मों ने सरकारों को निशाना बनाया है।