ACB विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप मामले में अरविंद केजरीवाल पर कर सकती है कार्रवाई
क्या है खबर?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के अन्य नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती है।
दरअसल, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) भाजपा पर AAP विधायकों की खरीद-फरोख्त के प्रयास का आरोप लगाने के संबंध में केजरीवाल, मुकेश अहलावत और सांसद संजय सिंह सहित अन्य AAP नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है।
अगर, ACB कोई कदम उठाती है तो इससे AAP नेताओं की परेशानी बढ़ जाएगी।
कारण
ACB क्यों कर रही है कार्रवाई पर विचार?
दरअसल, इस मामले में ACB ने 11 फरवरी को केजरीवाल को नोटिस भेजकर आरोपों के संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा था।
नोटिस में लिखा था, 'AAP के उन 16 विधायकों का ब्योरा उपलब्ध कराएं, जिन्हें रिश्वत के प्रस्ताव से संबंधित फोन आए हैं। रिश्वत के प्रस्ताव के साथ उपर्युक्त विधायकों से संपर्क करने वाले फोन नंबरों/व्यक्तियों की भी जानकारी साझा करें।'
हालांकि, केजरीवाल और अन्य नेता इस नोटिस का अब तक भी जवाब देने में विफल रहे हैं।
प्रकरण
केजरीवाल ने क्या लगाया था आरोप?
केजरीवाल ने 10 फरवरी को एक्स पर लिखा था, 'कुछ एजेंसीज दिखा रही कि गाली गलौज पार्टी (भाजपा का संदर्भ) की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं। पिछले 2 घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि AAP छोड़कर उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ रुपये देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है?'
जानकारी
AAP नेता अहलावत ने किया था दावा
AAP सरकार में मंत्री रहे मुकेश अहलावत ने कहा था, "मुझे कल फोन पर कहा गया कि प्रवेश वर्मा ने फोन मिलवाया है। उन्होंने मुझसे कहा कि आप हमारे साथ आ जाओ। इसमें आपका फायदा ही है। ये कॉल व्हाट्सऐप पर आई थी।"
शिकायत
भाजपा की शिकायत पर उपराज्यपाल ने दिए थे जांच के आदेश
मामले में दिल्ली भाजपा के महासचिव विष्णु मित्तल ने 11 फरवरी को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर झूठे आरोप लगाने के संबंध में कार्रवाई की मांग की थी।
इस पर उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव को मामले की ACB से जांच कराने और की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया था।
इसके बाद ACB की टीमों ने केजरीवाल, सांसद संजय सिंह सहित अन्य के घर पहुंचकर आवश्यक पूछताछ की थी। इसका काफी विरोध हुआ था।
संभावना
अब क्या कदम उठा सकती है ACB?
AAP नेताओं की ओर से नोटिस का जवाब न दिए जाने के बाद अब ACB की टीम आगे की कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस की मदद ले सकती है।
ANI के सूत्रों के अनुसार, ACB की टीम अब केजरीवाल सहित अन्य AAP नेताओं को नोटिस का जवाब देन के लिए दूसरा नोटिस भेज सकती है।
अगर, उसके बाद भी जवाब नहीं आता है तो वह दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर संबंधित नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकती है।