'मोदी हटाओ देश बचाओ' के बाद AAP का प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल, पोस्टर छापे
क्या है खबर?
आम आदमी पार्टी (AAP) ने 'मोदी हटाओ देश बचाओ' अभियान के बाद देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए उनके नए पोस्टर छापे हैं।
पार्टी ने 11 भाषाओं में मोदी के खिलाफ नया पोस्टर बनाया है जिसमें उनकी शैक्षणिक योग्यता पर हमला किया गया है। पोस्टर में लिखा है, 'क्या भारत के प्रधानमंत्री को पढ़ा लिखा होना चाहिए।'
APP इन पोस्टर को सभी राज्यों में गुरुवार से लगाना शुरू करेगी।
अभियान
1 लाख पोस्टर छापने के आर्डर
इंडिया टुडे के मुताबिक, 1 लाख पोस्टर को छापने के लिए दो प्रिटिंग प्रेस को आर्डर दिया गया है। पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा और जनसभा में प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाया था।
बता दें, दिल्ली में 'मोदी हटाओ देश बचाओ' पोस्टर नजर आने के बाद पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें दो प्रिंटिंग प्रेस के मालिक भी थे।
इन पोस्टर के जवाब में भाजपा ने 'केजरीवाल हटाओ, दिल्ली बचाओ' के पोस्टर चिपकाए थे।
ट्विटर पोस्ट
देखिए पोस्टर
क्या भारत के PM पढ़े-लिखे होने चाहिए? https://t.co/dbjU1Z6EI5
— AAP (@AamAadmiParty) March 30, 2023
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में सुनिए अरविंद केजरीवाल का जनसभा में दिया भाषण
देश के सामने आज एक सवाल रखना चाहता हूँ-
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2023
क्या एक कम पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री 21वीं सदी के भारत का निर्माण कर सकते हैं?
भारत के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे तो होने ही चाहिए। pic.twitter.com/yW8s3mP8DD