राज्यसभा चुनाव: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को मैदान में उतारेगी AAP
आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजने की तैयारी कर ली है। AAP की राजनीतिक मामलों की समिति ने आगामी राज्यसभा चुनाव में पार्टी की वरिष्ठ सदस्य मालीवाल को मैदान में उतारने का फैसला किया है। इसके अलावा संजय सिंह और एनडी गुप्ता को भी दोबारा उम्मीदवार बनाया गया है। सिंह जेल में बंद हैं। कोर्ट ने उनको नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दे दी है।
दिल्ली में इस महीने खाली हो रही 3 राज्यसभा सीटें
बता दें कि दिल्ली से राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और नारायण दास गुप्ता का 6 साल का कार्यकाल 27 जनवरी को पूरा हो रहा है। मालीवाल को सुशील गुप्ता की जगह राज्यसभा भेजा जा रहा है। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 9 जनवरी है और 12 जनवरी तक नामांकन वापस ले सकते हैं। पुरानी परंपरा के अनुसार, 19 जुलाई को सुबह 9ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक मतदान होगा।
कौन हैं स्वाति मालीवाल?
मालीवाल पिछले 8 साल से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में काम कर रही हैं और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को काफी मजबूती से उठाने के कारण चर्चाओं में रहती हैं। उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने महिलाओं से जुड़े 1.7 लाख मामले देखे हैं और पिछले आयोग की तुलना में 700 प्रतिशत अधिक मामले दर्ज किए गए। वह केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर रही हैं। उन्होंने अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप भी लगाया था।