AAP ने फिर कहा- अरविंद केजरीवाल नहीं देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा
क्या है खबर?
सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद उनके इस्तीफे को लेकर उठी अटकलों पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने विराम लगा दिया।
पार्टी प्रवक्ता जैस्मीन शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "संविधान में ऐसा कहीं नहीं लिखा। एक मुख्यमंत्री को फर्जी मुकदमे में जेल डाला गया और कोई मुकदमा शुरू नहीं हुआ। उनका (अरविंद केजरीवाल) संवैधानिक हक और जिम्मेदारी है कि वह मुख्यमंत्री के रूप में दिल्ली के लोगों की सेवा करें।"
बयान
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बने रहेंगे
शाह ने आगे कहा, "जो भी कानूनी कदम हमें उठाने होंगे, वो हम उठाएंगे, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही बने रहेंगे। चाहे ये कितने दिन केजरीवाल को जेल में रखें या कितने ही AAP के विधायकों को फोन करें, हमारा एक भी विधायक नहीं टूटने वाला।"
बता दें कि ED की 11 दिन की हिरासत के बाद राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद रहेंगे।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, AAP की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Senior AAP Leader @Jasmine441 Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/Bt4vaM4vsi
— AAP (@AamAadmiParty) April 1, 2024