तिहाड़ जेल नंबर 2 में बंद रहेंगे अरविंद केजरीवाल, जानें क्या रहेगी दिनचर्या
शराब नीति मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वे 15 अप्रैल तक दिल्ली की तिहाड़ जेल में रहेंगे, जिसके बाद कोर्ट हिरासत को आगे बढ़ाने पर फिर से फैसला लेगा। केजरीवाल को जेल नंबर 2 में रखा जाएगा। बाकी कैदियों की तरह सुबह 6:30 बजे के आसपास केजरीवाल के दिन की शुरुआत होगी और उन्हें ब्रेकफास्ट में चाय और ब्रेड आदि दिए जाएंगे।
केजरीवाल को खाने में मिलेंगी ये चीजें
सुबह नहाने के बाद केजरीवाल अपनी कानूनी टीम के साथ बैठक कर सकेंगे या अगर कोई सुनवाई होनी है तो कोर्ट के सामने पेश हो सकेंगे। सुबह 10:30 से 11:00 बजे के बीच उन्हें लंच प्रदान किया जाएगा, जिसमें आमतौर पर एक दाल, एक सब्जी, 5 रोटी या चावल होते हैं। केजरीवाल ने अपनी डाइबिटीज बीमारी को देखते हुए विशेष डाइट की मांग की है। हालांकि, अभी साफ नहीं है कि कोर्ट ने इसकी अनुमति दी है या नहीं।
12 से 3 बजे तक कोठरी में बंद रहेंगे केजरीवाल
लंच के बाद बाकी कैदियों की तरह दोपहर 12:00 बजे से 3:30 बजे तक केजरीवाल को उनकी कोठरी में बंद रखा जाएगा। इसके बाद उन्हें एक कप चाय और 2 बिस्किट दिए जाएंगे और वे शाम 4:00 बजे अपने वकीलों से मिल सकेंगे। शाम 5:30 बजे उन्हें डिनर दिया जााएगा, जिसमें वही लंच वाली चीजें ही होंगी। अंत में रात 7:00 बजे उन्हें रातभर के लिए उनकी कोठरी में बंद कर दिया जाएगा।
केजरीवाल को जेल में क्या सुविधाएं मिलेंगी?
केजरीवाल भोजन और कोठरी में बंद होने जैसी निर्धारित जेल गतिविधियों के बाद बचे समय में टीवी देख सकेंगे। टीवी पर समाचार, मनोरंजन और खेल आदि के 18 से 20 चैनल मौजूद रहेंगे। तिहाड़ जेल में हर समय डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ मौजूद रहता है, जो किसी भी आपातकाल के लिए मौजूद रहेगा और समय-समय पर केजरीवाल की डायबिटीज समेत अन्य जांच की जाएंगी। केजरीवाल ने उन्हें दवाएं और कुर्सी-मेज दिए जाने का अनुरोध भी किया है।
क्या अपने परिजनों से मिल सकेंगे केजरीवाल?
केजरीवाल को हफ्ते में 2 बार अपने परिजनों से मिलने की अनुमति होगी। हालांकि, उनके नाम जेल सुरक्षा प्रशासन द्वारा मंजूर की गई सूची में शामिल होने चाहिए। केजरीवाल ने उन्हें जेल में 3 किताबें दिए जाने का अनुरोध भी किया है। इनमें रामायण, भागवत गीता और पत्रकार नीरजा चौधरी की किताब 'हाउ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड' शामिल हैं। हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं कि कोर्ट ने उन्हें ये किताबें देने की अनुमति दी है या नहीं।
केजरीवाल जेल में क्यों?
केजरीवाल को शराब नीति मामले में जेल भेजा गया है। मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 मार्च को उन्हें गिरफ्तार किया था। आरोप है कि केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने शराब कारोबारियों के फायदे के लिए अपनी नई शराब नीति में बदलाव किए थे और इसके बदले में रिश्वत ली थी। ED ने केजरीवाल को इसका सरगना बताया है। मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जैसे बड़े नेता भी तिहाड़ में बंद हैं।