
लोकसभा चुनाव: AAP ने असम में 3 उम्मीदवार उतारे, INDIA के समर्थन की उम्मीद जताई
क्या है खबर?
विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन को एक बार फिर झटका लगा है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने गठबंधन में बातचीत से पहले ही असम में लोकसभा चुनाव के लिए 3 उम्मीदवार उतार दिए हैं।
AAP के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने पार्टी की ओर से इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा, "डिब्रूगढ़ सीट से मनोज धनोहर, गुवाहाटी से भावेन चौधरी और सोनितपुर से ऋषि राज AAP के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। जल्द ही इनका आधिकारिक पत्र जारी करेंगे।"
घोषणा
INDIA गठबंधन से बातचीत करते-करते थक गए हैं- पाठक
संदीप पाठक ने कहा, "INDIA गठबंधन से लगातार बातचीत चल रही है। महीनों हो गए हैं। अब हम थक रहे हैं। हमको चुनाव लड़ना और जीतना है। सिर्फ लड़ना ही जरूरी नहीं, बल्कि जीतना भी है। आपके पास समय नहीं है। हम पूरी तरह से INDIA के साथ हैं। उम्मीद है कि हमने जो सीटों की घोषणा की है, गठबंधन वो सीटें AAP को दे रही है। बहुत काम करना है और समय नहीं बचा है।"
ट्विटर पोस्ट
सीटों की घोषणा करते AAP सांसद
#WATCH | Delhi: As Aam Aadmi Party declares its candidates for the upcoming Lok Sabha Elections from 3 seats of Assam, AAP MP Sandeep Pathak says, "... Talks with the INDIA alliance have been going on for months. We are growing tired of merely talking now. We have to contest the… pic.twitter.com/o3zsUwsdVc
— ANI (@ANI) February 8, 2024
जानकारी
उत्तर प्रदेश में अखिलेश ने भी 16 उम्मीदवार घोषित किए
INDIA गठबंधन में शामिल AAP ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी 16 उम्मीदवार उतारे हैं। उन्होंने 7 सीटें राष्ट्रीय लोकदल (RLD) को दी हैं। अभी गठबंधन किसी राज्य में सीटों का बंटवारा नहीं कर पाया है।