Page Loader
लोकसभा की 6 नई संसदीय समितियों का गठन हुआ, कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल बने PAC अध्यक्ष
कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल बने PAC समिति के अध्यक्ष

लोकसभा की 6 नई संसदीय समितियों का गठन हुआ, कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल बने PAC अध्यक्ष

Aug 17, 2024
12:46 pm

क्या है खबर?

लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार को संसद की 6 प्रमुख संसदीय समितियों का गठन कर दिया है। इन समितियों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी मंजूरी दे दी है। इसमें INDIA गठबंधन को भी जगह दी गई है। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल को लोक लेखा समिति (PAC) का अध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि, भाजपा के हिस्से में अधिकांश संसदीय समितियों की अध्यक्षता आई है। आइए सभी समितियों के गठन पर नजर डालते हैं।

जिम्मेदारी

भाजपा नेताओं को मिली इन समितियों की जिम्मेदारी

भाजपा नेता संजय जायसवाल को प्राक्कलन समिति की अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह उनके पार्टी सहयोगी बैजयंत पांडा को सरकारी उपक्रमों से संबंधित समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। बता दें कि लोक लेखा समिति, सार्वजनिक उपक्रम समिति (COPU) और प्राक्कलन समिति संसद की प्रमुख वित्तीय समितियां मानी जाती हैं, जिनका काम सरकार के खातों और सार्वजनिक उपक्रमों के कामकाज पर नजर रखना होता है। ऐसे में इन्हें भाजपा ने अपने पास ही रखा है।

अन्य

इन्हें भी मिली जिम्मेदारी

लोकसभा सचिवायल ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) के कल्याण के लिए भी समितियों का गठन किया है। OBC कल्याण समिति के अध्यक्षता भाजपा के गणेश सिंह को सौंपी गई है, जबकि उनके पार्टी सहयोगी फग्गन सिंह कुलस्ते SC और ST कल्याण समिति के अध्यक्ष होंगे। इन समितियों पर विभिन्न जातियों के कल्याण के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं और उनके क्रियान्वयन पर नजर रखने की जिम्मेदारी होगी।