Page Loader
भाजपा ने 33 मौजूदा सांसदों के टिकट काटे, जानें कहां से किसे नहीं मिला मौका 
भाजपा ने पहली सूची में 33 मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिया है

भाजपा ने 33 मौजूदा सांसदों के टिकट काटे, जानें कहां से किसे नहीं मिला मौका 

लेखन आबिद खान
Mar 03, 2024
11:59 am

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 195 उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें 33 मौजूदा सांसदों का टिकट काटा गया है। असम, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ में ज्यादा बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा अपने कार्यकाल के दौरान विवादित बयान देने वाले नेताओं की जगह नए चेहरों को उतारा गया है। आइए जानते हैं किस राज्य से किन सांसदों का टिकट कटा है।

दिल्ली

दिल्ली: 4 सांसदों का टिकट कटा

भाजपा ने दिल्ली की 7 में से 5 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इनमें से 4 पर उम्मीदवार बदले गए हैं। चांदनी चौक से 2 बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन की जगह प्रवीण खंडेलवाल को टिकट मिला है। पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा की जगह कमलजीत सहरावत, नई दिल्ली से मिनाक्षी लेखी की जगह सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज और दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी की जगह रामवीर बिधूड़ी को मौका मिला है।

असम

असम में 11 प्रत्याशी घोषित, 5 नए चेहरे

भाजपा की सूची में असम के कुल 11 में से 5 नए उम्मीदवारों को मौका मिला है। सिलचर से राजदीप रॉय की जगह परिमल शुक्लाबैध्या, दिफू से होरेन सिंह बे की जगह अमर सिंह टिस्सो, गुवाहाटी से रानी ओजा की जगह बिजुली कलिता मेधी, डिब्रूगढ़ से रामेश्वर तेली की जगह सर्बानंद सोनोवाल और सोनितपुर से पल्लब लोचन दास की जगह रंजीत दत्ता को टिकट मिला है। भाजपा ने यहां की 3 सीटें सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ी है।

छत्तीसगढ

छत्तीसगढ़: 9 में से 7 सांसदों को टिकट नहीं

छत्तीसगढ़ में मौजूदा 9 में से 7 सांसदों को मौका नहीं मिला है। रायपुर से मौजूदा सांसद सुनील कुमार सोनी की जगह बृजमोहन अग्रवाल, जांजगीर चांप से गुहाराम अजगल्ली की जगह कमलेश जांगड़े, महासमुंद से चुन्नी लाल साहू की जगह रूप कुमारी चौधरी, सरगुजा से रेणुका सिंह की जगह चिंतामणि महाराज, बिलासपुर से अरुण साव की जगह तोखन साहू, रायगढ़ से गोमती साय की जगह राधेश्याम राठिया और कांकेर से मोहन मंडावी की जगह भोजराज नाग को मौका मिला है।

गुजरात

गुजरात: 5 मौजूदा सांसदों को दोबारा मौका नहीं

गुजरात में भाजपा ने 15 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें 5 मौजूदा सांसदों को दोबारा मौका नहीं दिया गया है। बनासकांठा से मौजूदा सांसद प्रभातभाई सवाभाई पटेल की जगह रेखाबेन हितेशभाई चौधरी चुनाव लड़ेंगी। अहमदाबाद पश्चिम से किरीट सोलंकी की जगह दिनेशभाई किदारभाई मकवाना, राजकोट से मोहनभाई कल्याणजी कुंडारिया की जगह परषोत्तम रूपाला, पोरबंदर से रमेशभाई लवजीभाई की जगह मनसुख मंडाविया और पंचमहल से रतनसिंह मगनसिंह राठौड़ की जगह राजपालसिंह महेंद्रसिंह जाधव को टिकट मिला है।

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश: 6 नए चेहरे मैदान में

भाजपा ने मध्य प्रदेश में 6 नए चेहरों को मौका दिया है। ग्वालियर से विवेक नारायण शेजवलकर की जगह भरत सिंह कुशवाह, गुना से कृष्णपाल सिंह यादव की जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया, सागर से राजबहादुर सिंह की जगह लता वानखेड़े, भोपाल से साध्वी प्रज्ञा की जगह आलोक शर्मा, विदिशा से रमाकांत भार्गव की जगह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और रतलाम से गुमान सिंह डामोर की जगह अनीता नागर सिंह चौहान को मौका मिला है।

राजस्थान

राजस्थान: कांग्रेस से आए 2 नेताओं को टिकट

राजस्थान में भाजपा ने 5 मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं। बांसवाड़ा से कनकमल कटारा की जगह महेंद्र सिंह मालवीय, भरतपुर से रंजीता कोली की जगह रामस्वरूप कोली, चूरू से राहुल कस्वां की जगह देवेंद्र झाझड़िया, जालोर-सिरोही से देवजी पटेल की जगह लुंबाराम चोधरी और उदयपुर से अर्जुनलाल मीणा की जगह मन्नालाल रावत को टिकट मिला है। वहीं, कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योति मिर्धा को नागौर और महेंद्र मालवीय बांसवाड़ा से मौका मिला है।

राज्य

इन राज्यों में भी हुआ बदलाव

त्रिपुरा पश्चिम से पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को मैदान में उतारा गया है। यहां से प्रतिमा भौमिक सांसद हैं। पश्चिम बंगाल में अलीपुरद्वार के सांसद जॉन बारला की जगह मनोज तिग्गा को टिकट मिला है। झारखंड में जयंत सिन्हा की जगह हजारीबाग से मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया गया है। सिन्हा ने एक दिन पहले ही लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था। लोहरदगा से सुदर्शन भगत की जगह समीर ओरांव को मौका मिला है।