प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ लोग कह रहे थे कि विश्व में मंदी का असर भारत पर पड़ेगा लेकिन भारत ने हर आंकलन से बेहतर प्रदर्शन किया। आज भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से विकसित होती आर्थिक ताकत है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सबक यह है कि सिर्फ कुछ परिवारवादियों के मंच पर एक साथ आ जाने से फोटो कितनी ही अच्छी निकल जाए, देश का भरोसा नहीं जीता जाता, देश की जनता का दिल जीतने के लिए राष्ट्र सेवा का जज्बा होना चाहिए और घमंडिया गठबंधन में रत्तीभर भी वह नज़र नहीं आता है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज की जीत की हैट्रिक ने 2024 में जीत की हैट्रिक की गारंटी दे दी है। आज के जनादेश ने ये भी साबित किया है कि भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद को लेकर देश के भीतर, हर नागरिक के मन में जीरो टॉलरेंस बन रही है।
सचिन पायलट ने चुनाव के बाद प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन है और इस बार जनता ने हमें विपक्ष में बैठने का फैसला सुनाया है, जिसे हम मजबूती से निभाएंगे और जनता के मुद्दों पर मजबूती से डटे रहेंगे। कांग्रेस पार्टी के सभी जीते हुए प्रत्याशियों को मेरी बधाई। राजस्थान में बनने वाली नई सरकार को बधाई देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि वो जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे। हम एक मजबूत विपक्ष के रूप में जनता की आवाज़ बनें रहेंगे।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जिस कांग्रेस ने आदिवासी समाज को कभी पूछा तक नहीं उस आदिवासी समाज ने कांग्रेस का सफाया कर दिया। यही भावना आज हमने MP, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में देखी है। इन राज्यों की आदिवासी सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। आदिवासी समाज आज विकास के लिए आकांक्षी है और उन्हें भरोसा है कि इस आकांक्षों को सिर्फ भाजपा पूरा कर सकती है। मैं हमारे कार्यकर्ताओं की भी सराहना करूंगा, भाजपा और कमल के प्रति आपकी निष्ठा, आपका समर्पन अतुलनीय है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव के नतीजों ने एक और बात स्पष्ट की है कि देश का युवा सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है। जहां भी सरकारों ने युवाओं के खिलाफ काम किया है वे सरकारें सत्ता से बाहर हुई है, चाहे राजस्थान, छत्तीसगढ़ या तेलंगाना हो। इन तीनों राज्यों में सत्ता में बैठे दल अब सत्ता से बाहर हैं।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। तेलंगाना में लगातार 2 कार्यकाल के बाद BRS को कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... मैं अक्सर कहता था कि नारी शक्ति यह ठान कर निकली है कि भाजपा का परचम लहराएंगी... आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने देश की माताओं-बेटियों के मन में नया विश्वास जगाया है..."
3 राज्यों में जीत हासिल करने के बाद भाजपा मुख्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज की जीत सबका साथ, सबका विकास की भावना की जीत है। आज विकसित भारत की भावना जीती है। इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुईं। मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं। ये हैं हमारी नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और हमारे गरीब परिवार।"
मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है। पार्टी ने यहां 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिन पर सभी की जमानत जब्त हो गई है।
विधानसभा चुनावों में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंच गए हैं। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेता मुख्यालय में मौजूद हैं।
BRS नेता केटी रामा राव ने कहा, "बेशक हम निराश हैं, लेकिन दुखी नहीं हैं। हम एक ऐसी पार्टी हैं, जिसने तेलंगाना को बनाने के लिए सभी बाधाओं के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया। हम तेलंगाना के लोगों के प्रति अत्यंत आभारी हैं।"
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
मध्य प्रदेश की दिमनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 24,000 से अधिक मतों से जीत दर्ज की है। उन्हें बसपा के बालवीर सिंह दंडोतिया से कड़ी चुनौती मिल रही थी। कांग्रेस प्रत्याशी यहां तीसरे स्थान पर रहे।
विधानसभा चुनाव में मिली जबरदस्त कामयाबी के बाद भाजपा मुख्यालय में जश्न का माहौल है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली जीत के बाद भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता यहां पहुंचे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी यहां पहुंच चुके हैं।
विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस नेता कमनलाथ ने एक्स पर लिखा, 'चुनाव परिणाम में मध्य प्रदेश की जनता का फैसला मुझे स्वीकार है। हमें विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी दी गई है और हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। मध्य प्रदेश के सामने अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि मध्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, हमारे किसानों को खुशहाली मिले।'
राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर ने कहा, "राजस्थान में वही जनादेश मिला है जिसकी उम्मीद थी। कांग्रेस के कुराज का सफाया होना तय था। तीनों प्रदेशों में दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर मुहर लगी है..."
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, 'मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं - विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद - प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।'
चुनाव आयोग ने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (DGP) को आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में पद से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। DGP ने आज सुबह तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी से मुलाकात की थी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर स्थित राजभवन पहुंच गए हैं। विधानसभा चुनाव में हार के बाद गहलोत राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के लिए राजभवन पहुंचे हैं।