
संसद में जमकर हो रहा काम, लोकसभा के इस सत्र में अभी तक 30 बिल पास
क्या है खबर?
देश की संसद में इन दिनों जमकर काम हो रहा है। 17वीं लोकसभा के पहले सत्र में अभी तीन दिन का वक्त बाकी है और अभी तक 30 बिल पास हो चुके हैं।
वहीं राज्यसभा 25 बिल पास कर चुकी है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बचे तीन दिनों में सरकार चार और बिल पास कराने की तैयारी में है।
इनमें जम्मू और कश्मीर आरक्षण बिल, बांध सुरक्षा बिल, चिटफंड संशोधन बिल और सुप्रीम कोर्ट जज बिल शामिल है।
कामकाज
एक दिन में पास किए दो बिल
संसद के दोनों सदन इन दिनों काफी तेजी से बिल पास कर रहे हैं। ऐसे भी मौके आए हैं जब सदन ने एक दिन में दो बिल पास किए हैं।
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "हम चाहते हैं कि सारे बिल पास जाए। मुझे उम्मीद है कि इस सत्र की समाप्ति तक बिल पास करने और काम करने के घंटों को लेकर नया इतिहास बनेगा।"
उन्होंने कहा कि सरकार सत्र के अंत तक 36 बिल पेश करना चाहती है।
संसद में कामकाज
सरकार ने विपक्ष की भूमिका को भी सराहा
जोशी ने संसद को दोनों सदनों में पास हुए बिलों के लिए विपक्षी पार्टियों को भी श्रेय दिया।
उन्होंने कहा कि राज्यसभा में लोकसभा की तुलना में कम बिल पास हुए हैं क्योंकि यहां विपक्ष की ताकत ज्यादा है।
उन्होंने कहा कि सरकार लगातार इन दलों से बातचीत कर उन्हें भरोसे में लेने का प्रयास कर रही है।
बीते 20 सालों में संसद में पहली बार एक सत्र में इतना काम पहली बार हुआ है।
जानकारी
यहां देखिये कामकाज के आंकड़े
PRS लेजिस्लेटिव रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार 17 जून-16 जुलाई तक निचले सदन में 128 प्रतिशत कामकाज हुआ है। इसकी तुलना में 15वीं लोकसभा के पहले सत्र में 67 प्रतिशत और 16वीं लोकसभा के पहले सत्र में 66 फीसदी कामकाज हुआ था।
सत्र
दूसरी बार सत्र की अवधि बढ़ाने की तैयारी में सरकार
सरकार दूसरी बार इस लोकसभा के पहले सत्र को बढ़ाने की तैयारी में है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी घोषणा होना बाकी है। यह दूसरी बार होगा जब इस सत्र को बढ़ाया जाएगा।
पहले यह सत्र 27 जुलाई तक रखा गया था। बाद में इसे बढ़ाकर 7 अगस्त किया गया था। अब इसे 14 अगस्त तक बढ़ाने पर विचार चल रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, मंत्रियों को इसे लेकर अनौपचारिक तौर पर मौखिक सूचना दे दी गई है।