
ये है दुनिया का सबसे महंगा और आलीशान रिसॉर्ट, जानिए इसकी विशेषताएं और कीमत
क्या है खबर?
कोई भी देश दुबई जितना ऊंची इमारतें और अद्भुत वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध नहीं है।
इसी कड़ी में अब दुबई में 'अटलांटिस द रॉयल' नामक एक और अल्ट्र-लग्जरी रिसॉर्ट खुला है।
इस रिसॉर्ट में प्रवेश करते ही ऐसा लगता है कि जैसे आप सपनों की दुनिया में आ गए हैं। यहां कांच की दीवारों के अंदर से पानी बहता दिखाई देता है, जो चमकती रहती है।
आइए इस खूबसूरत और अल्ट्रा-लग्जरी रिसॉर्ट की विशेषताएं और कीमत जानते हैं।
रिसॉर्ट
रिसॉर्ट में हैं 800 गेस्ट रूम और 231 निजी घर
अटलांटिस रॉयल रिसॉर्ट को कोह्न पेडरसन फॉक्स (KPF) आर्किटेक्ट्स द्वारा डिजाइन किया गया है।
इसमें लगभग 800 गेस्ट रूम और कुछ 231 निजी घर हैं। इन सभी कमरों में अरब की खाड़ी के दृश्यों के साथ एक निजी बालकनी या छत की सुविधा दी गई हैं।
सभी कमरे बहुत बड़े और आधुनिक साज-सज्जा, शानदार बिस्तर और अत्याधुनिक तकनीक के साथ बेहतरीन ढंग से डिजाइन किए गए हैं।
यह रिसॉर्ट फरवरी, 2023 में ही जनता के लिए खोला गया है।
विशेषताएं
ये हैं रिसॉर्ट की अन्य विशेषताएं
पाम जुमेराह द्वीप पर स्थित इस रिसॉर्ट में 28 उपचार रूम के साथ एक लग्जरी स्पा है। इसमें कपल के लिए निजी सुइट्स भी शामिल हैं। उनमें कई प्रकार की थेरेपीज की सुविधाएं भी मौजूद हैं।
इसके अलावा यहां 24 घंटे चलने वाला वेलनेस सेंटर, योग स्टूडियो और मेहमानों के आराम और तरोताजा होने के लिए आउटडोर पूल भी है।
इस रिसॉर्ट के अंदर आने के बाद कोई भी इंसान यहां के लग्जरी अहसास को कभी भूला नहीं पाएगा।
रेस्टोरेंट
रिसॉर्ट में दुनियाभर के व्यंजनों की सुविधा भी है उपलब्ध
इस भव्य रिसॉर्ट में 17 रेस्टोरेंट, बार और लाउंज भी मौजूद हैं। यहां पर दुनियाभर के व्यंजन परोसे जाते हैं।
हक्कासन पर बढ़िया खाने के अनुभव से लेकर व्हाइट बीच पर बीचसाइड रेस्टोरेंट तक, हर किसी की पसंद के लिए यहां पर कुछ न कुछ जरूर मिल जाएगा।
इसके अलावा यहां 8 सेलेब्रिटी शेफ-हेल्म्ड रेस्टोरेंट भी हैं, जो मेहमानों को बेहतरीन सेवा प्रदान करते हैं।
कीमत
रिसॉर्ट को बनाने में कितने रुपये खर्च हुए और कमरे के शुल्क क्या है?
इस रिसॉर्ट की लंबाई 1,500 फीट और ऊंचाई 550 फीट है। 43 मंजिला इस रिसॉर्ट को बनाने में 8,257 करोड़ से ज्यादा का खर्च हुए हैं।
इसमें सबसे महंगा आवास स्काई पूल विला है। इसके एक कमरे की एक रात की कीमत लगभग 5.6 लाख रुपये है। वहीं सबसे सस्ता आवास 1 लाख रुपये की कीमत से शुरू होता है।
अल्ट्रा-लग्जरी रिसॉर्ट के बाकी कमरों का किराया मुख्य रूप से 1.5 लाख से 2.5 लाख रुपये तक का है।