गर्मियों के मौसम के लिए अपनाएं ये हेयर स्टाइल्स, आपके लुक को बनाएंगे शानदार
गर्मियां आते ही खुले बालों में परेशानी महसूस होने लगती है। ऐसे में महिलाओं की बड़ी समस्या होती है कि ऐसा कौन-सा हेयर स्टाइल बनाया जाए, जो आरामदायक भी हो और स्टाइलिश भी। फैशन टिप्स के अनुसार दिन के वक्त कैजुअल हेयर स्टाइल सबसे बढ़िया रहता है। इस साल कई खूबसूरत हेयर स्टाइल चलन में हैं, जो आपके लुक की शोभा बढ़ा सकते हैं। आज हम आपको बालों को बांधने के 5 तरीके बताने जा रहे हैं।
फ्रंट ब्रैड
इन दिनों फ्रंट ब्रैड स्टाइल काफी पसंद किया जा रहा है। यह हेयरस्टाइल आसान है और आपके लुक को निखार सकता है। इसके लिए सबसे पहले अपने बालों को अलग कर लें। फिर दोनों तरफ 2 अंगुलियों जितने बाल लें और उन्हें अलग-अलग गूंथना शुरू करें। सिरों को बांधने के बाद उन्हें सिर के पीछे ले जाएं और 2 चिमटियों से इन्हें सुरक्षित करें। लुक को निखारने के लिए आप खुले बालों को हल्के घुंघराले कर सकती हैं।
क्लॉ क्लिप हेयर स्टाइल
पिछले साल से ही क्लॉ क्लिप हेयर स्टाइल सभी महिलाओं को पसंद आ रहा है। इस हेयर स्टाइल का क्रेज इस साल भी खत्म होने वाला नहीं है। यह एक आसानी से बनने वाला मेस्सी जूड़ा है, जो स्टाइलिश भी दिखता है। क्लॉ क्लिप हेयर स्टाइल गर्मी के लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। इसे बनाने के लिए बालों में लगाने वाला बड़ा क्लेचर लें और फिर अपने बालों को समेट कर क्लेचर लगा लीजिए।
हाफ टॉप नॉट
हाफ टॉप नॉट सबसे ज्यादा बनाया जाना वाला हेयर स्टाइल है। इसमें आप आधे बालों को बांधती हैं और नीचे के बचे हुए बाल खुले रहते हैं। यह हेयर स्टाइल भारतीय और वेस्टर्न दोनों ही कपड़ों पर खूब चलता है। हाफ टॉप नॉट हेयरस्टाइल आसानी से फैशनेबल लुक दे सकता है। इसके लिए आप ऊपर के बालों को कंघे की मदद से समेट कर रबर बैंड या क्लेचर से बांध लें। बालों के लिए ये एशेंसियल ऑयल मददगार होते हैं।
बबल ब्रैड
इन दिनों सबसे लोकप्रिय हेयर स्टाइल में से एक है बबल ब्रैड। इन्हें ब्रैड बोलते हैं, लेकिन इसमें बालों को गूंथते नहीं हैं। इस हेयर स्टाइल के कई अलग-अलग प्रकार हैं। आप एक साधारण चोटी बना कर उस पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रबर बैंड लगाकर बुलबुले जैसा प्रभाव दे सकते हैं। इसे आप 2 चोटियों के साथ भी कर सकती हैं। लड़कियों में बीच की मांग निकालकर केवल सामने के बालों में बबल ब्रैड बनाने का ट्रेंड है।
पिगटेल्स
पिगटेल के साथ अपने कूल-गर्ल लुक को निखारा जा सकता है। यह हेयर स्टाइल न केवल खूबसूरत है बल्कि इसे बनाना भी बहुत आसान है। अपने बालों को 2 हिस्सों में बांटकर शुरुआत करें। प्रत्येक सेक्शन के सामने के आधे हिस्से से बाल लें और 2 अलग-अलग पिगटेल बनाएं। उन्हें अच्छी तरह से रबर बैंड से बांध लें। इसमें आपकी दोनों चोटियां बंधने के बाद भी नीच से खुले बाल रह जाएंगे, जो शानदार दिखेंगे।