
बड़े काम आ सकते हैं क्लारी सेज के तेल से जुड़े ये हैक्स
क्या है खबर?
क्लारी सेज एक तरह की जड़ी-बूटी है, जिससे बनाया जाना वाला तेल कई तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याओं को दूर करने में कारगर है, लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है।
आप चाहें तो क्लारी सेज के तेल का इस्तेमाल कपड़ों को फ्रेश रखने से लेकर घर की सफाई करने तक के लिए कर सकते हैं।
चलिए फिर क्लारी सेज के तेल से जुड़े कुछ बेहतरीन हैक्स जानते हैं।
#1
हल्का-फुल्का कटने पर लगाएं
अगर कभी सब्जी काटते समय या अन्य कोई काम करते समय हाथ या पैर हल्का-फुल्का कट जाए तो इसे ठीक करने के लिए आप क्लारी सेज के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्लारी सेज के तेल में मौजूद गुण किसी भी इंफेक्शन को बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं। इसलिए अगर आपके हाथ या पैर पर कट लग जाए तो इस पर तुरंत क्लारी सेज का तेल लगाएं।
#2
कपड़ों को फ्रेश रखने में है सहायक
कपड़ों को फ्रेश बनाए रखने के लिए क्लारी सेज के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके लिए ठंडे पानी में क्लारी सेज के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर वाशिंग मशीन में डाल दें। हालांकि, अगर आप कपड़ों को हाथ से धो रहे हैं तो उन्हें फ्रेश रखने के लिए कपड़े धोने वाली बाल्टी में क्लारी सेज के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं।
इससे न सिर्फ कपड़े अच्छी तरह से कीटाणुमुक्त होंगे बल्कि महकेंगे भी।
#3
हेयर रिमूवल क्रीम के तौर पर करें इस्तेमाल
अगर आपकी हेयर रिमूवर क्रीम खत्म हो चुकी है और किसी कारणवश आप उसे खरीदने नहीं जा सकते हैं तो आप उसके विकल्प के तौर पर क्लारी सेज के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अनचाहे बालों को हटाने के लिए साबुन की जगह क्लारी सेज के तेल का इस्तेमाल करना बेहतर उपाय होगा।
यह आपके अनचाहे बालों को हटाने और उनको जल्द बढ़ने से भी रोकेगा। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।
#4
घर की साफ-सफाई के लिए करें इस्तेमाल
आप चाहें तो क्लारी सेज के तेल का इस्तेमाल करके एक शक्तिशाली कीटाणुनाशक क्लीनर भी बना सकते हैं।
इसके लिए पहले एक स्प्रे बोतल को पानी से आधा भर लें, फिर इसमें टी ट्री ऑयल या नींबू के तेल की 8-10 बूंदें और क्लारी सेज के तेल की 15-20 बूंदें अच्छे से मिलाएं।
अब इस मिश्रण का इस्तेमाल घर की रोजाना साफ-सफाई के दौरान करें। इससे आपका घर कीटाणु मुक्त रहेगा।