लॉकडाउन: सैलून न खुलने से परेशान हैं तो घर में इन आसान तरीकों से काटें बाल
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत में अब लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में जिलों को तीन जोन (रेड, ऑरेंज और ग्रीन) में बांटा गया है, जिसमें से रेड जोन में मॉल, सिनेमा हॉल समेत सैलून आदि भी नहीं खुलेंगे। इस बीच कई पुरुष ऐसे हैं जो अपने बढ़ते बालों से परेशान हैं। उनको पररषण होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे अपने बालों को खुद ही घर पर काट सकते हैं।
बाल काटने से पहले जानें- क्या सच में आपको इसकी जरूरत है?
अक्सर आप सैलून में जाकर अपने बालों को किसी एक्सपर्ट से कटवाते हैं जो लॉकडाउन के चलते कई जगहों पर संभव नहीं है। ऐसे में बाल घर पर काटना थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकता है, इसलिए कोशिश करें कि जब बहुत ज्यादा जरूरत हो तभी आप अपने बाल काटने का फैसला लें। अगर आप अपने बाल खुद से ही काट रहे हैं तो बालों को होने वाले नुकसान से बचाने की हर मुमकिन कोशिश करें।
बाल काटने के लिए सही टूल्स का इस्तेमाल जरूरी
अगर आप घर में बाल काटने जा रहे हैं तो उसके लिए आपके पास उच्चतम क्वालिटी के टूल्स जैसे कैंची, हेयर ट्रिमर आदि जरूर होने चाहिए। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अगर आप बाल काटने के लिए रेगुलर कैंची का इस्तेमाल करेंगे तो उससे आपके बालों को नुकसान हो सकता है। इसलिए खुद के बाल काटने के लिए तेज धार वाली कैंची और अच्छे हेयर ट्रिमर का इस्तेमाल करें। बस ट्रिमर का इस्तेमाल सावधानी से करें।
कम बालों से करें हेयरकट करने की कोशिश
आप फिलहाल के लिए कोई हेयर एक्सपर्ट नहीं है जो अचानक से अपने बालों को बिलकुल सही तरीके से काट सकेंगे। इसलिए कोशिश करें कि थोड़ा-थोड़ा करके बालों को काटना शुरू करें। ऐसा करने से आप अच्छे तरीके से अपने बालों को सेट कर सकेंगे। वहीं, अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए अपने किसी घर वाले की मदद ले लें। साथ ही ज्यादा से ज्यादा शीशों का इस्तेमाल करें।
बालों को काटने से पहले इन स्टेप को करें फॉलो
1) सबसे पहले अपने बालों को शैंपू से धोएं और कंडीशन करें, फिर बालों को अच्छी तरह से सूखा लें। 2) इसके बाद अपने कंधों को एक तौलिया कवर कर लें। 3) इसके बाद बालों को दो भागों में विभाजित करके हॉरिज़ॉन्टल में काटने की बजाए बालों को ऊपर-नीचे करके धीरे-धीरे काटें। 4) इससे आपके बाल अच्छे से ट्रिम हो जाएंगे, लेकिन अगर आपने स्टाइलिश हेयरकट करना है तो आप हेयर ट्रिमर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।