स्पाइडर प्लांट को कीड़ों से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके
स्पाइडर प्लांट लंबी पत्तियों वाला एक खूबसूरत पौधा है, लेकिन इसकी देखभाल को नजरअंदाज करने से इसमें कीड़े लगने की संभावना बढ़ जाती है, जिसके कारण इसका विकास सही ढंग से नहीं हो पाता है। अगर आपने भी घर के अंदर, बालकनी या फिर गार्डन में स्पाइडर प्लांट लगाया हुआ है और उसमें कीड़े होने लगे हैं तो परेशान मत होइए। आइए आज हम आपको स्पाइडर प्लांट से कीड़ों को दूर करने के तरीके बताते हैं।
सिरके का करें इस्तेमाल
अगर आपके स्पाइडर प्लांट में कीड़े हो गए हैं तो उन्हें हमेशा के लिए पौधे से दूर रखने में सिरका आपकी काफी मदद कर सकता है। इसके लिए पहले एक बर्तन में आधा कप सिरका और एक मग साबुन वाली पानी डालकर अच्छे से मिलाएं और एक घोल तैयार कर लें। अब इस घोल को एक स्प्रे बोतल में डालकर इसे स्पाइडर प्लांट में छिड़कें। इस घोल की महक से कीड़े कुछ ही दिनों में भाग जाएंगे।
दालचीनी पाउडर आएगा काम
स्पाइडर प्लांट से कीड़े दूर भगाने के लिए दालचीनी पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए पहले एक कटोरी में दो से तीन चम्मच दालचीनी पाउडर और एक चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण में एक कप पानी मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरकर इसका छिड़काव स्पाइडर प्लांट पर करें। दालचीनी की महक के कारण कीड़े कुछ ही मिनट में स्पाइडर प्लांट से भाग जाएंगे।
साबुन का पानी भी है प्रभावी
स्पाइडर प्लांट को कीड़ों से राहत दिलाने के लिए साबुन के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक कटोरी पानी में तीन से चार बड़ी चम्मच लिक्विड डिशवॉश सोप को अच्छे से मिलाएं, फिर इस मिश्रण का छिड़काव स्पाइडर प्लांट पर करें। आप चाहें तो इस मिश्रण को अधिक प्रभावी बनाने के लिए इसमें 10 बूंदें नीम के तेल की मिलाएं। इससे पौधे को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।
बेकिंग सोडा भी करेगा मदद
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल एक नहीं बल्कि कई घरेलू कामों के लिए किया जा सकता है और इस सूची में स्पाइडर प्लांट से कीड़ों को दूर करने का काम भी शामिल है। इसके लिए स्पाइडर प्लांट में बेकिंग सोडा का छिड़काव करें। इससे पौधे में लगे कीड़े हमेशा के लिए दूर हो जाएंगे और पौधों को कोई नुकसान नहीं होगा। आप स्पाइडर प्लांट से कीड़ों को दूर करने के लिए बेझिझक इस कारगर उपाय को आजमा सकते हैं।