Page Loader
केरल का खूबसूरत जिला है वायनाड, इसकी यात्रा के दौरान जरूर देखें ये 5 पर्यटन स्थल
वायनाड के पर्यटन स्थल

केरल का खूबसूरत जिला है वायनाड, इसकी यात्रा के दौरान जरूर देखें ये 5 पर्यटन स्थल

लेखन सयाली
Dec 26, 2024
07:01 pm

क्या है खबर?

वायनाड केरल का खूबसूरत जिला है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता है। यह स्थान हरे-भरे जंगलों, पहाड़ियों और झरनों से घिरा हुआ है। यहां की जलवायु सालभर सुखद रहती है, जिससे यह हर मौसम में घूमने लायक जगह बन जाती है। वायनाड में वन्यजीव अभयारण्य, प्राचीन गुफाएं और ऐतिहासिक स्थल देखने को मिलते हैं। यहां की संस्कृति पर्यटकों को खूब भाता है। आप वायनाड की यात्रा पर ये पर्यटन स्थल देख सकते हैं।

#1

चेम्ब्रा पीक

चेम्ब्रा पीक वायनाड की सबसे ऊंची चोटी है और ट्रेकिंग प्रेमियों के लिए बेहतरीन स्थान है। यहां पहुंचने के दौरान हरे-भरे चाय बागानों और घने जंगलों से गुजरना पड़ता है, जो यात्रा को रोमांचक बनाते हैं। लगभग 2 घंटे की ट्रेकिंग के बाद चोटी से चारों ओर का नजारा बेहद खूबसूरत दिखाई देता है। यहां मौजूद दिल के आकार की झील भी पर्यटकों को आकर्षित करती है। हालांकि, ट्रेकिंग से पहले वन विभाग से अनुमति लेना आवश्यक होता है।

#2

एडक्कल गुफाएं

एडक्कल गुफाएं वायनाड का प्रमुख ऐतिहासिक स्थल हैं, जहां प्राचीन चित्रकारी देखने को मिलती है। ये गुफाएं लगभग 1200 मीटर ऊंचाई पर स्थित हैं और यहां तक पहुंचने के लिए पैदल यात्रा करनी पड़ती है। इन गुफाओं में पत्थरों पर उकेरी गई चित्रकारी मानव सभ्यता के शुरुआती दौर की कहानी बयां करती हैं, जो इतिहास प्रेमियों को खासा आकर्षित करती हैं। यहां आने वाले पर्यटक इन चित्रों को देखकर अचंभित रह जाते हैं, क्योंकि ये हजारों साल पुराने हैं।

#3

मुथंगा वन्यजीव अभयारण्य

मुथंगा वन्यजीव अभयारण्य वायनाड का दूसरा सबसे बड़ा संरक्षित क्षेत्र है, जहां विभिन्न प्रकार के वन्य जीव-जंतु पाए जाते हैं। यह स्थान हाथियों, बाघों, हिरणों और कई पक्षियों का घर माना जाता है, जिसे देखने देश-विदेश से लोग आते रहते हैं। सफारी जीप द्वारा इस अभयारण्य में घूमकर आप इन जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास में देख सकते हैं, जो आपके सफर को यादगार बना देगा।

#4

सोओचीपारा झरना

सोओचीपारा झरना वायनाड का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां लोग पिकनिक मनाने या परिवार संग समय बिताने आते रहते हैं। यह 3 स्तर वाला झरना हरियाली से घिरा हुआ है, जिससे इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है। मानसून के दौरान इसका जलप्रवाह अधिक हो जाता है, जिससे इसका दृश्य बेहद मनमोहक और आकर्षक बन जाता है। यहां आने वाले पर्यटक इस प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हैं और यहां की शांति में सुकून पाते हैं।

#5

कुरुवा द्वीप

कुरुवा द्वीप काबिनी नदी पर स्थित छोटा-सा द्वीप समूह है, जहां जाकर आप शांति महसूस कर सकते हैं। इस द्वीप तक नाव द्वारा पहुंचकर आप वहां मौजूद पेड़-पौधें देख सकते हैं। कुरुवा द्वीप उन लोगों के लिए आदर्श जगह है, जो कुछ पल शांति में बिताना चाहते हैं। अगर आप प्रकृति प्रेमी या इतिहास उत्साही हों, तो निश्चित रूप से अपनी अगली छुट्टियों में वायनाड की यात्रा की योजना बनाने पर विचार करें।