वैलेंटाइन डे: लड़कियां पहनें ये आउटफिट, लगेंगी बहुत ही ग्लैमरस
वैलेंटाइन डे आने में कुछ ही दिन बचे हैं और इसके लिए आपने कई तरह की प्लान बनाए होंगे। ऐसे में अगर आप यह डिसाइड नहीं कर पा रही हैं कि इस मौके पर ऐसा क्या पहना जाए, जिससे आपको स्टाइलिश लुक मिले तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट विकल्प देते हैं, जिन्हें पहनकर आप वैलेंटाइन डे पर बहुत ही ग्लैमरस दिख सकती हैं।
हाई वेस्ट स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहनें
हाई वेस्ट स्कर्ट के साथ आप हाई नेकलाइन वाली क्रॉप टॉप और हील्स टिमअप करके पहन सकती है, क्योंकि इससे आपको वैलेंटाइन डे पर एजी लुक और ग्लैमरस टच मिलेगा। आप चाहें तो हाई वेस्ट वाली पेंसिल मिडी स्कर्ट के साथ वी नेक लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज को टक इन करके भी पहन सकती हैं। वहीं, सेक्सी कॉकटेल लुक के लिए ब्लश बॉडीसूट को हाई वेस्टेड क्रीम मिडी पेंसिल स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं।
विंटेज रेड ड्रेस करें कैरी
अगर आप वैलेंटाइन डे के मौके पर विंटेज लुक के साथ कुछ अलग ट्राई या दूसरी लड़कियों से अलग दिखना चाहती हैं तो आप विंटेज रेड ड्रेस को फुल कॉन्फिडेंस के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आप इस ड्रेस को पसंद नहीं करती तो आप बटन वाले फुल स्लीव टॉप के साथ रेड स्कर्ट भी पहन सकती हैं। इतना ही नहीं, आप बटन वाले फुल स्लीव टॉप को रेड पैंट के साथ भी पेयरअप कर सकती हैं।
पैंट सूट में लगेंगी बेहद खूबसूरत
पैंट सूट फैशन के बदलते दौर में अब तक सदाबहार बना हुआ है, इसलिए आप अगर फैशन के मामले में सबसे आगे रहना चाहती हैं तो यह आपके लिए बेस्ट विकल्प है। वैलेंटाइन डे के मौके पर आप रेड कलर वाले पैंट सूट के साथ शिमरी वाले हाई हील्स या स्नेक स्किन बूट्स भी पहन सकती हैं। अगर आप किसी रोमांटिक डेट पर जा रही हैं तो रेड पैंट सूट के साथ कानों में स्टड्स और बालों को खुला रखें।
मैक्सी ड्रेस के साथ हिल्स बूट्स लगेंगे खूबसूरत
मैक्सी ड्रेस हर बॉडी शेप की महिलाओं पर जचती है बस उनका चुनाव करते समय प्रिंट और रंग पर गौर फरमाना जरूरी है। फैशन ट्रेंडिंग कलर की बात करें तो डार्क कलर में ब्लू, येलो, रेड और मरून कलर आदि बेस्ट है। वहीं, लाइट कलर में सी ग्रीन, बेबी पिंक, लाइट ओरेंज कलर सही लगेंगे। अगर आप वैलेंटाइन पर स्टाइलिश मैक्सी ड्रेस के साथ हिल्स बूट्स को टिमअप करके पहनेंगी तो आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे।