
90 के दशक और आज के फैशन ट्रेंड में कितना बदलाव आया है?
क्या है खबर?
मौसम की तरह फैशन ट्रेंड में भी बदलाव आते रहते हैं, जिसके प्रति बच्चे हो या बड़े, हर कोई कॉन्शियस रहता है।
आमतौर पर पुराने फैशन ट्रेंड आजकल के लोगों को पसंद नहीं आते, लेकिन ऐसे बहुत से फैशन ट्रेंड हैं जो पहले के जैसे ही हैं और कुछ में बहुत बदलाव आया है।
ऐसे में आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आज के फैशन ट्रेंड और 90 के फैशन ट्रेंड में कितना बदलाव आया।
आइए जानें।
कपड़े
90 का दशक बनाम आज के कपड़े
90 के दशक मे डंगरीज, वेलवेट ड्रैस, पोल्का डॉट ड्रेस, ड्रमैटिक डेनिम के साथ सफेद शर्ट, सिल्क सूट और क्रॉप टॉप के साथ बेल बॉटम ट्रेंड में थी, जिसे बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर आम लड़कियां तक पहनती थीं।
वहीं, आजकल के फैशन ट्रेंड के हिसाब से लड़कियां पफ शोल्डर्स ड्रेस, शर्ट ड्रेस, मैक्सी ड्रेसेज, व्रैप ड्रेस, स्कैटर, शिफ्ट ड्रेस, ए-लाइन ड्रेस, बॉडी कन ड्रेस और कुर्ती-प्लाजो कैरी करती हैं।
फुटवियर
90 का दशक बनाम आज के फुटवियर
90 के दशक में अधिकतर लड़कियां फ्लेट फुटवियर से ज्यादा हील सैंडल का शौक रखती थीं, इसलिए फैशन के लिहाज से उस समय विलन लेपर्ड सैंडल, ब्लैक वेजेस, प्रिंसेस सैडंल, क्रिस्टल सैंडल, ब्लॉक हील, हाई हील सैंडल आदि फुटवियर ज्यादा ट्रेंड में थे।
वहीं, आजकल की ज्यादातर लड़कियों को फ्लेट फुटवियर का शौक है इसलिए चंकी स्नीकर्स, लॉन्ग बुट्स, ओपन टो फ्लेट, वुडन वेजेज और स्टीलेटोज आदि फुटवियर ट्रेडिंग में हैं।
हेयरस्टाइल
90 का दशक बनाम आज के हेयरस्टाइल
70 के दशक में शुरू हुए 'साधना कट' का जलवा 90 के दशक तक रहा। उस समय बहुत सी लड़कियां इसे रखती थी। इस हेयर स्टाइल के अलावा लड़कियों को उस समय शॉर्ट हेयर और सिंपल या खजूरी चोटी करना पसंद था।
वहीं, आजकल के फैशन ट्रेंड के लिहाज से लड़कियां बॉब कट, बेन्गस, हाई जुड़ा, बज़ कट, क्रॉप कट, हाई पोनी टेल और फ्रेंच चोटी जैसे विभिन्न तरह के हेयरस्टाइल फॉलो कर रही हैं।
जानकारी
90 का दशक बनाम आज की एक्सेसरीज
90 की ट्रेडिंग एक्सेसरीज की बात की जाए तो उस समय ज्यादात्तर लड़कियां अपनी डीप नेक ड्रेस के साथ चोकर पहनना पसंद करती थीं। वहीं, आजकल की लड़कियों के पास कई तरह की ट्रेडिंग एक्सेसरीज के विकल्प हैं, जिसमें ऑक्सीफाइड एक्सेसरीज काफी पसंदीदा है
फिर से ट्रेंडिंग
90 के दशक के इन ट्रेंड्स का जलवा आज भी है बरकरार
पुराना फैशन लौटकर आता है इसमें कोई दो राय नहीं है। फिर चाहे वह कपड़े हों, एक्सेसरीज या फिर कुछ और।
ऐसे ही 90 के दशक के कुछ फैशन ट्रेंड्स की जिनका जलवा 2020 में भी बरकरार है।
कपड़ों के पुराने फैशन ट्रेंड जैसे बेलबॉटम जीन्स, डेनिम जैकेट और बॉयफ्रेंड जीन्स आदि अब फिर से चलन में हैं जिन्हें लड़कियां आजकल बड़े चाव से पहनती हैं।