Page Loader
सेल्फ आइसोलेशन: त्वचा की देखभाल करने में कारगर है जैतून का तेल, ऐसे करें इस्तेमाल

सेल्फ आइसोलेशन: त्वचा की देखभाल करने में कारगर है जैतून का तेल, ऐसे करें इस्तेमाल

लेखन अंजली
Mar 26, 2020
07:30 pm

क्या है खबर?

अस्त-व्यस्त जीवनशैली और बढ़ते प्रदूषण का असर चेहरे पर सबसे ज्यादा दिखाई देता है। ऊपर से रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स भी फायदे की जगह नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में क्यूं न सेल्फ आइसोलेशन के दौरान जैतून के तेल का इस्तेमाल करके त्वचा की देखभाल अच्छे से कर ली जाएं। दरअसल, जैतून का तेल एंटी एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई पोषक तत्वों से समृद्ध होता है, जो त्वचा की देखभाल करने में मददगार साबित हो सकते हैं। आइए जानें।

#1

त्वचा को जवां बनाएं रखने के लिए इस तरह करें जैतून के तेल का इस्तेमाल

सामग्री: एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल, एक मुलायम कपड़ा और गर्म पानी। इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले अपने चेहरे पर जैतून का तेल लगाएं और हल्के हाथों के मसाज करें। जब चेहरा तेल सोंख ले, तब मुलायम कपड़े को गर्म पानी में डुबोकर निचोड़कर चेहरे पर तब तक दबाएं रखें, जब तक कपड़े का तापमान सामान्य न हो जाए। इसके बाद तौलिये से चेहरे को पोंछ लें। फायदा: यह उपाय त्वचा को चमकदार और जवां बनाए रखता है।

#2

त्वचा का निखार बढ़ाने के लिए इस तरह करें जैतून के तेल का इस्तेमाल

सामग्री: एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल, एक बड़ा चम्मच नींबू का रस । इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में जैतून का तेल और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिला लें। फिर इस मिश्रण को पूरे चेहरे पर लगाकर दो-तीन मिनट तक मसाज करें। अब इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें और गुनगुने पानी से चेहरा धोकर मुलायम तौलिये से पोंछ लें। फायदा: इस उपाय के इस्तेमाल से त्वचा का निखार बढ़ता है।

#3

त्वचा से जुड़ी समस्याओं से निजात पाने के लिए ऐसे करें जैतून तेल का इस्तेमाल

सामग्री: एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल, आधा चम्मच हल्दी पाउडर और दो बड़े चम्मच योगर्ट । इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में इन सभी सामग्रियों को डालकर अचछी तरह से मिला लें। फिर इस मिश्रण को पूरे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक सुखने दें। अब माइल्ड फेसवॉश का इस्तेमाल करके गुनगुने पानी से चेहरा धोकर मुलायम तौलिये से पोंछ लें। फायदा: यह उपाय त्वचा संबंधी समस्याओं से सुरक्षा प्रदान कर सकता है।