बड़े काम का है माइक्रोफाइबर कपड़ा, इन कामों के लिए करें इस्तेमाल
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय में घर की साफ-सफाई के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल काफी लोकप्रिय हुआ है।
हो सकता है कि आप भी अपने घर की सफाई के लिए इसका इस्तेमाल करते हों, लेकिन इसका इस्तेमाल केवल यहीं तक सीमित नहीं है।
अगर आप चाहें तो अपने स्किन केयर रूटीन से लेकर अपनी एसेसरीज का ध्यान रखने आदि तक के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
आइए आज आपको माइक्रोफाइबर कपड़े के इस्तेमाल के ऐसे ही तरीके बताते हैं।
#1
अपने चेहरे को करें साफ
आप चाहें तो माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल अपने चेहरे को साफ करने के लिए कर सकते हैं।
इसके लिए पहले अपने चेहरे पर अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार फेसवॉश लगाएं और फिर इसे साफ पानी से धोकर एक नम माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछे।
हालांकि अगर आपके पास फेसवॉश नहीं है तो गंदगी और मेकअप को हटाने के लिए अपने चेहरे को गीले माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें।
#2
बालों को जल्द सुखाने में करता है मदद
आमतौर पर गीले बालों को सुखाने के लिए लोग हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं। इससे भले ही बाल जल्दी सूख जाएं, लेकिन इसकी हीट से उन्हें काफी नुकसान पहुंचता है।
ऐसे में गीले बालों को सुखाने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करना बेहतरीन हो सकता है।
इसके लिए माइक्रोफाइबर कपड़े को अपने बालों पर लपेटें। यह कुछ ही सेकंड्स में आपके बालों में मौजूद पानी को सोख लेगा जिससे आपके बाल तेजी से सूखेंगे।
#3
अपनी एसेसरीज को रखें सुरक्षित
शायद आप इस बात से वाकिफ न हो, लेकिन माइक्रोफाइबर कपड़ा आपकी किसी भी तरह की एसेसरीज को सुरक्षित रखने में कारगर है।
पहले एसेसरीज में शामिल घड़ी जैसी नाजुक चीजों को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें और फिर इन चीजों को इसमें लपेटकर सुरक्षित रख दें।
यकीनन इससे आपकी चीजें एक बार फिर से साफ और चमकदार दिखने लगेंगी और माइक्रोफाइबर कपड़े में लपेटकर रखने से वे सुरक्षित रहेंगी।
#4
कार की सफाई को बनाएं आसान
अगर आपको अपनी कार की सफाई के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है तो अब इसे आसान बनाने के लिए आप माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप इससे न सिर्फ धूल-मिट्टी आदि साफ कर सकते हैं, बल्कि अगर कार में कोई पेय पदार्थ गिर गया है तो यह उसे भी तुरंत सोख लेगा जिससे आपकी कार को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।
इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी कार में ही एक माइक्रोफाइबर कपड़ा रखें।