बड़े काम आ सकते हैं लेमनग्रास ऑयल से जुड़े ये हैक्स

आमतौर पर लेमनग्रास ऑयल का इस्तेमाल स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज और त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए किया जाता है। हालांकि क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा अन्य कई कार्यों के लिए भी लेमनग्रास ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है? जी हां, लेमनग्रास ऑयल से जुड़े एक नहीं बल्कि कई बेहतरीन हैक्स हैं, जिनके बारे में आपको शायद ही मालूम हो। आइए आज लेमनग्रास ऑयल से जुड़े कुछ हैक्स के बारे में जानते हैं।
अगर आपका रूम फ्रेशनर खत्म हो गया है तो बाजार से नया फ्रेशनर खरीदने की बजाय आप लेमनग्रास ऑयल से रूम फ्रेशनर बना सकते हैं। इसके लिए एक टी बैग पर लेमनग्रास ऑयल की कुछ बूंदें डालें और इसे उस जगह पर लटका दें जिसे आप महकाना चाहते हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो एक स्प्रे बोतल में पानी के साथ लेमनग्रास ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर इसका रूम फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप चाहें तो लेमनग्रास ऑयल का इस्तेमाल करके एक शक्तिशाली कीटाणुनाशक क्लीनर भी बना सकते हैं। इसके लिए पहले एक स्प्रे बोतल को पानी से आधा भर लें, फिर इसमें टी ट्री ऑयल या नींबू के तेल की 10 से 12 बूंदें और लेमनग्रास ऑयल की 15-20 बूंदें मिलाएं। अब इसका इस्तेमाल घर की रोजाना साफ-सफाई के दौरान करें। इससे आपका घर कीटाणु मुक्त रहेगा और भिनी खूशबू से भी महकेगा।
बदलते मौसम की वजह से खांसी-जुकाम जैसी समस्या होना आम है, लेकिन इनसे राहत पाने के लिए हर बार दवाई का सहारा लेना गलत है। ऐसे में लेमनग्रास ऑयल का इस्तेमाल आपके लिए सुरक्षित हो सकता है क्योंकि इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होते है। लाभ पाने के लिए एक कटोरा गर्म पानी में लेमनग्रास ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। इसके बाद सिर को तौलिये से ढककर मुंह को कटोरे के सामने रखें और भाप लें।
अगर आपके किसी कपड़े में लगी चैन जाम हो गई है तो इसे ठीक करने के लिए आप लेमनग्रास ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए लेमनग्रास ऑयल की एक बूंद कपड़े की जाम चैन पर डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद चैन आराम से बंद और खुलने लगेगी। वहीं, अगर आपके घर के दरवाजे और खिड़कियां जाम हो गए हैं तो उन्हें ठीक करने के लिए भी आप लेमनग्रास ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।