कपड़े की धुलाई के अलावा इस तरह से भी इस्तेमाल किया जा सकता है डिटर्जेंट पाउडर
आमतौर पर लोग कपड़ों की धुलाई के लिए डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, कम लोग ही जानते हैं कि इसका इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जा सकता है। आप चाहें तो कालीन से जिद्दी दागों को हटाने से लेकर मेकअप ब्रश को साफ करने जैसे कई कामों के लिए डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आज हम आपको डिटर्जेंट पाउडर से जुड़े कुछ बेहतरीन हैक्स के बारे में बताते हैं।
कालीन से जिद्दी दागों को करें साफ
अगर आपके कालीन पर किसी सॉफ्ट ड्रिंक, कैचअप, नेलपेंट, कॉफी, सब्जी या फिर चटनी आदि के जिद्दी दाग लग गए हैं तो उन्हें अच्छे से साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पहले डिटर्जेंट पाउडर और पानी का घोल तैयार करें, फिर इस घोल को दाग पर डालकर उसे स्पंज या ब्रश से रगड़ लें। अब इस जगह को पानी से साफ कर लें। ऐसा करने पर आपको दाग नहीं दिखेंगे।
बतौर फ्लोर क्लीनर करें इस्तेमाल
अगर आपका फ्लोर क्लीनर खत्म हो गया है तो उसकी जगह आप अपने घर के फर्श को साफ करने के लिए डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको एक बड़ी चम्मच डिटर्जेंट पाउडर को एक बाल्टी पानी में मिलाना है, फिर इस घोल से अपने घर के फर्श को साफ करें। इस घोल को प्रभावी बनाने के लिए आप इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं।
चांदी की चीजों को करें साफ
अगर आपके घर में चांदी की ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिनकी चमक फीकी पड़ गई है और बहुत गंदी लगने लगी हैं तो आप उन्हें साफ करने के लिए डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले थोड़े से पानी में डिटर्जेंट पाउडर को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें, फिर इस पेस्ट को अपनी चांदी की चीजों पर लगाकर उन्हें पुराने टूथब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें। इसके बाद चीजों को पानी से धोकर सुखाएं।
मेकअप ब्रश को करें साफ
मेकअप ब्रश की मदद से मेकअप करना तो आसान हो जाता है, लेकिन इसके बाद ब्रश को साफ करना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में आप डिटर्जेंट पाउडर की मदद ले सकते हैं। इसके लिए एक पानी से भरे कटोरे में थोड़ा सा डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर उसमें अपने मेकअप ब्रश को कुछ देर के लिए भिगो दें, फिर ब्रश को नल के पानी के नीचे धो लें। ऐसा करने पर ब्रश पूरी तरह से साफ हो जाएगा।