नए साल की पार्टी पर सबसे ज्यादा स्टाइलिश लगना चाहती हैं? इन कपड़ों को पहनें
क्या है खबर?
अगर आपको किसी ने नए साल की पार्टी पर आमंत्रित किया है या फिर आप खुद अपने घर में नए साल का जश्न मनाने के लिए पार्टी आयोजित कर रही हैं तो जरूर इस उलझन में होगी कि क्या पहनूं?
अगर ऐसा है तो आइए आज हम आपको कपड़ों के साथ-साथ ऐसी फैशन टिप्स देते हैं, जो आपको पार्टी में सबसे स्टाइलिश दिखेंगे और उनमें आप खुद को आरामदायक भी महसूस करेंगी।
#1
स्केटर ड्रेस
इस बार की नए साल की पार्टी में खूबसूरत लुक के लिए आप स्केटर ड्रेस भी पहन सकती हैं। यह आपको पार्टी के लिए एक एलिगेंट लुक देने में मददगार है।
आप कोई भी रंग की स्केटर ड्रेस चुन सकती हैं और इसके साथ हाई हील बूट्स और मैचिंग इयररिंग जरूर पहना न भूलें।
इसके अलावा ठंड से बचने के लिए आप इस ड्रेस के साथ लॉन्ग कोट या फिर लेदर की जैकेट भी पहन सकती हैं।
#2
स्वेटशर्ट के साथ सीक्वेंस्ड स्कर्ट
पार्टी में लुक के साथ-साथ ठंड को ध्यान में रखते हुए आप ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट भी पहन सकती हैं।
इसके लिए सबसे पहले अपने मनपसंदीदा रंग के ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट को चुनें। इसके साथ मैचिंग करते हुए सिल्वर सीक्वेंस वाली मिडी स्कर्ट या फिर टाइट्स को चुना जा सकता है।
अगर आप स्कर्ट चुन रही हैं तो गर्म रहने के लिए काले रंग की स्टॉकिंग्स जरूर पहनें। इसके साथ स्लिंग बैग के साथ अपने लुक को पूरा करें।
#3
काले रंग की ड्रेस
काले रंग की ड्रेस एक सदाबहार विकल्प है, जो कभी भी फैशन से बाहर नहीं होती। ऐसी ड्रेस बेहद स्टाइलिश दिखती है और मिनटों में पार्टी वाला लुक देती है।
फुल ब्लैक लुक अपनाने के लिए ड्रेस के साथ एक लंबा और काले रंग का ही ब्लेजर पहनें, जिसमें गोल्डन बटन लगे हों। इसके बाद बूट्स और क्लॉ इयररिंग्स के साथ अपने इस लुक को पूरा करें।
यहां जानिए सर्दियों के लिए बेहतरीन हाई नेक स्वेटर।
#4
सीक्वेंस जंपसूट
इन दिनों सीक्वेंस कपड़े काफी चलन में है और सीक्वेंस जंपसूट आपको पार्टी लुक देने समेत आरामदायक रखने में भी कारगर हो सकता है।
यह आपको स्टाइलिश और सुपर-ट्रेंडी लुक देगा।
पार्टी के लिए खुद को ग्लैमर लुक देने के लिए आप रोज गोल्ड या सिल्वर सीक्वेंस वाला जंपसूट पहन सकती हैं। इनमें स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला जंपसूट चुनना ज्यादा अच्छा रहेगा।
अपने इस लुक को काले रंग की हील्स और न्यूड मेकअप से पूरा करें।
#5
पैंट के साथ स्वेटर
अगर आप नए साल की पार्टी में ज्यादा ओवरड्रामेटिक कपड़ों को पहनने से बचना चाहती हैं तो पैंट के साथ स्वेटर आपके लिए अच्छा विकल्प है।
इसके लिए काले रंग की पेंट चुनें और इसके साथ एक बढ़िया-सा स्वेटर पहनें। इसके लिए आप लाल या सफेद जैसे रंग वाले स्वेटर चुनें।
लुक को पूरा करने के लिए काले रंग के पंप फुटवियर्स पहनें। पार्टी के लिए यह आउटफिट आपके लिए आरामदायक रहेगा।