वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को खुश करने के लिए पुरुष पहन सकते हैं ये शानदार आउटफिट
क्या है खबर?
14 फरवरी को प्यार का पर्व वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा। इसका उत्सव 7 फरवरी को रोज डे से शुरू होता है और 8 दिनों तक चलता है।
इस दौरान सभी प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजहार करते हैं, डेट पर जाते हैं और एक दूसरे को तोहफे देते हैं। आज के फैशन टिप्स में हम पुरुषों के लिए 5 ट्रेंडी आउटफिट के विकल्प बताएंगे।
इन कपड़ों को पहनकर आप बेहद हैंडसम दिखेंगे और आपकी प्रेमिका आपकी तारीफ करती नहीं थकेंगी।
#1
ब्लेजर और शर्ट
वैलेंटाइन डे के दिन आपको तैयार होने का मौका नहीं छोड़ना चाहिए और अपना शानदार ब्लेजर पहनना चाहिए। गहरे नीले, काले या भूरे जैसे किसी गाढ़े रंग का ब्लेजर चुनें और उसके बटन को खुला ही रखें।
इसके अंदर आप सफेद, काले या हल्के रंगों वाली टी-शर्ट या शर्ट स्टाइल कर सकते हैं। अपनी कलाई में घड़ी बांधें, आखों पर धूप का चश्मा लगाएं और पैरों में लोफर्स पहनें।
यह आउटफिट आपको एक औपचारिक और क्लासी लुक देगा।
#2
हुडी, जैकेट और जींस
अगर आप कैजुअल लुक के साथ डेट पर जाना चाहते हैं तो ओवरसाइज हुडी का चुनाव करें। क्रीम, गहरे हरे, नीले या मेहरून रंग की हुडी पहनें और उसके ऊपर काले रंग की जैकेट स्टाइल करें।
हुडी की टोपी को जैकेट से बाहर निकालकर रखें, जिससे आपको कूल लुक मिलेगा। इसके साथ आप वाइड लेग वाली जींस पहन सकते हैं या कार्गो पैंट भी स्टाइल कर सकते हैं।
पैरों में स्नीकर्स पहनकर अपने लुक को पूरा करें।
#3
पैंट सूट
अगर वैलेंटाइन डे के दिन किसी बड़े होटल में कैंडल लाइट डिनर के लिए जा रहे हैं तो आपको पैंट सूट ही पहनना चाहिए।
2 पीस सूट चुनें, जिसमें ब्लेजर और पैंट शामिल होती है। इसके साथ आप सफेद रंग की शर्ट या हाई नेक स्वेटर स्टाइल कर सकते हैं।
अपने पैरों में चीनोज जूते पहनें और कलाई में एनालॉग घड़ी बांध लें। अगर आप अधिक औपचारिक लुक पाना चाहते हैं तो टाई भी पहन लें।
#4
ओवरकोट
वैलेंटाइन डे सर्दियों के दौरान पड़ता है, जिसका फायदा उठाते हुए आप ओवरकोट भी पहन सकते हैं। सबसे पहले काले रंग का हाई नेक स्वेटर पहनें और उसके ऊपर ओवरकोट लेयर करें।
आप भूरे, ग्रे या काले रंग का ओवरकोट चुन सकते हैं, जो आपको बेहद शानदार लुक प्रदान करेगा। इसके साथ स्किनी फिट वाली पैंट पहनें और लोफर्स स्टाइल करें।
वैलेंटाइन डे पर महिलाएं पहन सकती हैं ये सुंदर आउटफिट।
#5
पोलो टी-शर्ट और पैंट
इन दिनों पुरुषों के परिधान में ओल्ड मनी एस्थेटिक प्रचिलित हो रहा है। इसका मतलब होता है ऐसे कपड़े पहनना, जो हमेशा फैशन में बने रहते हैं और न्यूट्रल रंगों वाले होते हैं।
इस लुक को पाने के लिए आप पोलो टी-शर्ट और पैंट पहन सकते हैं। सेज हरे, नीले, मेहरून या काले रंग की पोलो टी-शर्ट पहनें और उसके साथ क्रीम रंग की पैंट स्टाइल करें।
यह आउटफिट हर पुरुष पर जंचता है और डेट के लिए सही है।