वैलेंटाइन डे के दिन डेट पर पहनें ये 5 कपड़े, लगेंगी सबसे खूबसूरत
क्या है खबर?
वैलेंटाइन डे प्यार का त्योहार है, जो हर साल 14 फरवरी को मनता है। इस खास मौके पर प्रेमी-प्रेमिका अपने प्यार का इजहार करते हैं, एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं और अपने रिश्ते को मजबूत करने की कोशिश करते हैं।
अगर इस साल वैलेंटाइन डे के दिन आप अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाने वाली हैं तो आप ये शानदार आउटफिट चुन सकती हैं।
इन्हें पहनकर आप खूबसूरत दिखेंगी और आपके पार्टनर आप से इम्प्रेस हो जाएंगे।
#1
लाल रंग की साटन ड्रेस
लाल रंग को प्यार का प्रतीक माना जाता है, इसीलिए इस खास दिन पर चारों तरफ यही रंग नजर आता है।
आप अपनी डेट नाईट पर लाल रंग की साटन ड्रेस पहन कर जा सकती हैं।
साटन के कपड़े से बनने वाली ड्रेस कई अलग-अलग डिजाइन में उपलब्ध रहती हैं। गहरे लाल रंग की ड्रेस चुनें, जो आपके शरीर से कसी हुई हो।
इसके साथ काले रंग की हील सैंडल पहनें, काला पर्स टांगें और मोतियों वाला हार स्टाइल करें।
#2
गुलाबी टॉप या स्वेटर के साथ सफेद स्कर्ट
वैलेंटाइन डे पर केवल लाल ही नहीं, बल्कि गुलाबी और सफेद रंग भी पहना जाता है। आप अपने पार्टनर को खुश करने के लिए इस दिन गुलाबी रंग के टॉप के साथ सफेद रंग की स्कर्ट भी पहन सकती हैं।
आप टॉप की जगह पर स्वेटर का चुनाव भी कर सकती हैं। यह आउटफिट दिन में पहनने के लिए बढ़िया रहेगा और आपको एक अलग लुक भी देगा।
इसके साथ एक सुंदर-सा लॉकेट पहनें और हील वाली सैंडल स्टाइल करें।
#3
लाल कॉर्सेट टॉप के साथ काली पैंट
लाल और काले रंग का संयोजन आपके वैलेंटाइन डे वाले लुक में चार चांद लगा सकता है। अगर आप ड्रेस नहीं पहनना चाहती हैं तो लाल रंग का कॉर्सेट टॉप पहनें, जो स्लीवलेस हो।
इसके साथ आप हाई वेस्ट और बेल बॉटम वाली काली पैंट पहन सकती हैं। इस तरह के आउटफिट को चुनकर आप बेहद एलिगेंट और क्लासी नजर आएंगी।
इसके साथ गोल्डन रंग की हूप इयररिंग और काले रंग की पेंसिल हील पहनें।
#4
बो वाली ड्रेस
इन दिनों बो बेहद चलन में हैं और हर परिधान में नजर आने लगे हैं। वैलेंटाइन डे के मौके पर प्यारी दिखने के लिए आप बो वाली ड्रेस पहन सकती हैं।
ऐसी ड्रेस चुनें, जिसके पीछे एक बड़ा-सा बो लगा हो या जिसका गला बो वाला हो। अपने लुक को पूरा करने के लिए बालों में बो वाली क्लिप लगाएं और गले में लॉकेट पहनें।
आप इन तरीकों से 'बो ट्रेंड' को अपने लुक में शामिल कर सकती हैं।
#5
काले रंग की शार्ट ड्रेस के साथ लाल ब्लेजर
प्यार के त्योहार पर आप काले रंग की शार्ट ड्रेस पहनकर बेहद खूबसूरत लगेंगी। काली ड्रेस कभी फैशन से बाहर नहीं होती है और हमेशा ट्रेंड में रहती है।
इसके साथ लाल रंग का ब्लेजर स्टाइल करें, जिसकी फिटिंग अच्छी हो। अपने लुक को निखारने के लिए कलाई में गोल्डन रंग की घड़ी, कानों में हूप इयररिंग और गले में पतली-सी चेन पहनें।
आप पैरों में लंबे बूट भी पहन सकती हैं।