Page Loader
केरल के वर्कला में स्थित ये पर्यटन स्थल छुट्टियों के लिए हैं बेहतरीन
वर्कला के मशहूर पर्यटन स्थल (तस्वीर: ट्विटर/@KeralaTourism)

केरल के वर्कला में स्थित ये पर्यटन स्थल छुट्टियों के लिए हैं बेहतरीन

लेखन अंजली
Jun 02, 2022
04:01 pm

क्या है खबर?

केरल में स्थित वर्कला (Varkala) एक खूबसूरत तटीय शहर है, जो अपने बीच, लहरते ताड़ के पेड़ और शांत वातावरण के लिए पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। अच्छी बात यह है कि यहां आकर आप हसीन वादियों के बीच तरह-तरह के वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं। आइए आज हम आपको वर्कला के कुछ प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं, जहां आप छुट्टियों में जाकर अपने जीवन के कुछ क्षण एन्जॉय कर सकते हैं।

#1

वर्कला बीच

वर्कला बीच, अरब सागर और हिन्द महासागर का हिस्सा है, जिसे पापनासम बीच के नाम से भी जाना जाता है। पापनासम का मतलब है, 'पापों का विनाश'। ऐसा माना जाता है कि इस बीच में नहाने से पापों का विनाश हो जाता है। यह बीच विशाल चट्टानों और ताड़ के पेड़ों से घिरा हुआ है और यहां आकर आप सूर्यास्त का मनोरम दृश्य देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आप यहां वॉटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं।

#2

जनार्दन स्वामी मंदिर

पापनासम समुद्र तट के निकट स्थित जनार्दन स्वामी मंदिर एक प्रसिद्ध वैष्‍णव मंदिर है, जिसे दक्षिण भारत का बनारस कहा जाता है। यह मंदिर एक प्रसिद्ध वैष्‍णव मंदिर है। 2,000 साल पुराना यह मंदिर भगवान विष्णु और भगवान हनुमान को समर्पित है। वहीं, मार्च से अप्रैल तक यहां हर साल 10 दिवसीय अरट्टू उत्सव का आयोजन किया जाता है। हालांकि, गैर-हिंदुओं को मंदिर के आंतरिक गर्भगृह में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।

#3

वर्कला सुरंग

वर्कला सुरंग का निर्माण 1867 में त्रावणकोर के तत्कालीन दीवान सर माधव राव द्वारा करवाया गया था। वर्कला सुरंग को पूरा होने में 14 साल लगे थे। यह रहस्यमयी सुरंग 924 फीट लंबी सुरंग है, जो व्यापारियों के लिए तिरुवनंतपुरम की ओर अपनी यात्रा जारी रखने से पहले एक पड़ाव के रूप में बनाई गई थी। हालांकि, अब यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहां जाकर आप बोटिंग के जरिए इस जगह की खूबसूरती को निहार सकते हैं।

#4

कपिल झील

घने नारियल के पेड़ों, ताड़ के पेड़ों और शांतिपूर्ण वातावरण से घिरी कपिल झील वर्कला का एक लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण है। आप झील के पास स्थित बोट क्लबों से नावों को किराए पर लेकर पेडल बोटिंग का आनंद ले सकते हैं। वहीं, इस झील के नजदीक बने पुल पर टहल भी सकते हैं और जगमगाते पानी के मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य को निहार सकते हैं। बता दें, वर्कला केरल की राजधानी तिरुवनन्तपुरम से केवल 40 किलोमीटर दूर ही है।