मेकअप के साथ ऐसे लगाएं सनस्क्रीन, सूरज की पैराबैंगनी किरणों से सुरक्षित रहेगी त्वचा
SPF युक्त सनस्क्रीन त्वचा को सूरज की हानिकारक पैराबैंगनी किरणों से सुरक्षित रखने में मदद करती हैं। यही कारण है कि यह कई लोगों के स्किन केयर रूटीन में शामिल होती है। हालांकि, अगर आप चाहती हैं कि मेकअप के साथ सनस्क्रीन भी अच्छे से काम करें तो फेशियल सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। ये पारंपरिक सनस्क्रीन की तुलना में अधिक हल्की होती हैं। आइए आज मेकअप के साथ सनस्क्रीन को ठीक से लगाने के लिए कुछ मेकअप टिप्स जानते हैं।
सबसे पहले त्वचा को करें तैयार
मेकअप के लिए सबसे पहले त्वचा को माइल्ड क्लींजर से साफ करें। अब पूरे चेहरे और गर्दन पर फेशियल सनस्क्रीन लगाकर अच्छे से मसाज करें। कभी भी चेहरे के बीच से सनस्क्रीन लगाना शुरू न करें। जब सनस्क्रीन की एक परत लगा लें तो इसे अपने माथे, हेयरलाइन के पास, गाल के किनारों और जॉलाइन जैसे हिस्सों पर फिर से लगाएं। इसका कारण है कि इन्हीं हिस्सों पर सबसे ज्यादा सूरज का एक्सपोजर पड़ता है।
प्राइमर लगाएं
अगर आप सनस्क्रीन के साथ मेकअप प्राइमर लगा रही हैं तो इसे सही क्रम में करने की सबसे ज्यादा जरूरत है। कोई भी त्वचा की देखभाल वाला उत्पाद प्राइमर के नीचे लगाया जाता है। ऐसे में आपको पहले सनस्क्रीन लगानी होगी और उसके बाद प्राइमर लगाना होगा। यदि आप चाहें तो इस स्टेप को छोड़ भी सकती हैं। अगर प्राइमर न हो तो इसे इन 5 तरीकों से घर पर तैयार किए जा सकते हैं।
SPF युक्त टिंटेड मॉइस्चराइजर का करें इस्तेमाल
यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है तो प्राइमर के बाद SPF युक्त टिंटेड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। टिंटेड मॉइस्चराइजर एक बहुमुखी उत्पाद है। यह त्वचा को एक प्राकृतिक चमक देने और हाइड्रेट करने में मदद करता है। इसके साथ त्वचा को सनबर्न और झुर्रियों जैसी समस्याओं से भी सुरक्षित रखता है। लाभ के लिए टिंटेड मॉइस्चराइजर की थोड़ी मात्रा लेकर चेहरे पर लगाएं। टिंटेड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल, इसके फायदे औप नुकसान जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
टिंटेड मॉइस्चराइजर न हो तो फाउंडेशन लगाएं
यदि आप टिंटेड मॉइस्चराइजर या BB क्रीम का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो पूरे चेहरे और गर्दन पर त्वचा की टोन के हिसाब से फाउंडेशन लगाएं। उसके बाद इसे मेकअप स्पंज की मदद से अच्छी तरह ब्लेंड करें। अगर आपका फाउंडेशन हल्के शेड में है तो आप इन 5 तरीकों को अपनाकर इसे अपनी त्वचा के टोन का बना सकती हैं। हालांकि, फाउंडेशन का इस्तेमाल उसी स्थिति में करें, जब आपको हैवी मेकअप लुक चाहिए।
सेटिंग स्प्रे से सेट करें मेकअप
SPF वाला मेकअप सेटिंग स्प्रे आपके मेकअप को बरकरार रखेगा और धूप से सुरक्षा रखने के लिए त्वचा पर एक अतिरिक्त परत भी बनाएगा। इसलिए फाउंडेशन को ब्लेंड करने के बाद चेहरे पर थोड़ी दूरी से मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें या मेकअप लगाने के बाद इसका पूरे चेहरे और गर्दन पर छिड़काव करें। आप इन तरीकों को अपनाकर घर पर भी आसानी से मेकअप सेटिंग स्प्रे बना सकते हैं।