नई जींस को मुलायम बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
क्या है खबर?
आमतौर पर नई जींस पहनने में सख्त और असुविधाजन लगती है, इसलिए कई लोग इन्हें कई बार साफ करने के बाद ही पहनते हैं।
अगर आपको भी नई जींस को पहनने से पहले कई बार धोना पड़ता है तो अब से आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप एक-दो बार में ही नई जींस को मुलायम कर सकते हैं।
#1
माइल्ड डिटर्जेंट और ठंडे पानी का करें इस्तेमाल
अगर आप अपनी नई जींस के कड़कपन को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए नई जींस को एक-दो बार माइल्ड डिटर्जेंट और ठंडे पानी से धोएं।
पहली बार में किसी हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे जींस के ख़राब होने का डर रहता है। वहीं गर्म पानी से जींस का रंग हल्का होने लगता है।
इसलिए नई जींस की सफाई करते समय हमेशा सीमित मात्रा में माइल्ड डिटर्जेंट और ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें।
#2
नमक आएगा काम
अगर आपके पास माइल्ड डिटर्जेंट नहीं है तो आप इसकी जगह नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे न सिर्फ जींस का रंग बरकरार रहेगा, बल्कि जींस का कड़कपन भी जल्दी दूर हो जाएगा।
इसके लिए वॉशिंग मशीन के पानी में एक कप नमक मिला दें। अब जींस को नॉर्मल वॉश की सेंटिंग पर धोकर हवादार जगह पर सुखा दें।
ध्यान रखें कि सिर्फ एक कप नमक ही काफी होगा और इससे ज्यादा नमक न डालें।
#3
कुछ मिनट चलाएं साइकिल
जींस को मुलायम बनाने के लिए आप साइकिल की भी मदद ले सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि साइकिल की मदद से भला जींस कैसे मुलायम बनाई जा सकती है।
दरअसल, नई जींस पहनकर कुछ मिनट तक साइकिल चलाने से जींस में मौजूद लास्टिक खुल जाती है और इसे अधिक खिंचाव मिलता है जिसके चलते जींस अपने आप मुलायम हो जाती है।
इसके लिए आप कम से कम 30 मिनट तक साइकिल चलाएं।
#4
लेबलिंग दिशा-निर्देशों पर दें ध्यान
बात चाहें किसी भी तरह के कपड़े की हो, उनकी साफ-सफाई और देखभाल के लिए उनके ऊपर लगी लेबलिंग पर लिखे दिशा-निर्देशों को एक बार अच्छे से पढ़ना बहुत ही जरूरी है।
कई जींस के ऊपर लगे लेबलिंग पर यह लिखा होता है कि पहली बार जींस को किस तरह से धोना है और इसे कैसे संभालकर रखना चाहिए।
अगर इन निर्देशों का पालन किया जाए तो जींस लंबे समय तक चलेगी।