
एक्सटेंशन के बाद नाखून खराब हो गए हैं तो ये टिप्स अपनाकर करें ठीक
क्या है खबर?
बहुत सी महिलाएं नाखूनों को लंबा और खूबसूरत दिखाने के लिए नेल एक्सटेंशन का सहारा लेती हैं, लेकिन एक सच यह भी है कि एक्सटेंशन के दौरान नाखूनों पर ग्लू, केमिकल और बफिंग आदि का इस्तेमाल किया जाता है और जब आप एक बार नेल एक्सटेंशन को हटा देती हैं तो उससे नाखून काफी खराब होने लगते हैं।
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहें हैं जिन्हें अपनाकर आप नाखूनों को खराब होने से बचा सकती हैं।
#1
सबसे पहले काटें नाखून
जब भी आप नेल एक्सटेंशन को हटाएं तो उसके बाद सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने नाखूनों को काटकर छोटा कर लें।
दरअसल नाखून उन एक्सटेंशनों के नीचे बढ़ते है और जब उन्हें हटा दिया जाता है तो इससे आपके नाखून कमजोर और खराब हो जाते हैं।
यहां तक कि अगर आप उन्हें लंबे रखने का फैसला करती हैं तो भी यह लंबे समय तक नहीं रहता है। इसलिए नाखूनों को पहले काट देना ही बेहतर है।
#2
नाखूनों को करें मॉइश्चराइज
जिस तरह से नेल एक्सटेंशन हटाने के बाद अपने असली नाखूनों को काटना जरूरी है ठीक उसी प्रकार उन्हें सही तरह से मॉइश्चराइज करना भी जरूरी है।
इसके लिए आप नेल सीरम और क्यूटिकल ऑयल का इस्तेमाल कर सकती है।
दरअसल जब आप नेल एक्सटेंशन करवाती हैं तो इससे आपके नाखून सूखे और खुरदरे हो जाते हैं जिससे क्यूटिकल्स भी सख्त हो जाते हैं। इसलिए नाखूनों के आसपास नरम क्षेत्र के लिए उन्हें मॉइस्चराइज रखना जरूरी है।
#3
जेल नेलपॉलिश को कह डालिए बाय-बाय
नेल एक्सटेंशन को हटाने के बाद आप जेल नेलपेंट को कुछ समय के लिए अलविदा कह देंगे तो आपके लिए ही बेहतर होगा क्योंकि जेल नेलपेंट नाखूनों को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं।
बेहतर होगा अगर आप कुछ समय के लिए अपने नाखूनों पर नेलपेंट लगाए ही नहीं।
अगर आप बिना नेलपेंट के नहीं रह सकतीं तो ऐसे में आप रेग्युलर नेलपेंट को इस्तेमाल करें लेकिन जेल नेलपेंट से अच्छी तरह से दूर बनाकर रखें।
#4
नेल स्ट्रेंथनर का करें इस्तेमाल
नेल एक्सटेंशन को हटाने के बाद नाखून काफी कमजोर हो जाते हैं इसलिए उन्हें फिर से ठीक करने के लिए उऊन पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत पड़ जाती है।
ऐसे में आप अपने नाखूनों पर नेलपेंट लगाने यहां तक कि ट्रांसपेरेंट नेलपेंट लगाने से भी पहले एक या दो कोट नेल स्ट्रेंथनर का इस्तेमाल करें।
जब आप इसका इस्तेमाल करेंगी तो आपको समझ में आएगा कि यह प्रोडक्ट आपके नाखूनों के लिए कितना जरूरी है।