लिपस्टिक को फैलने से रोकने के लिए अपनाएं ये टिप्स, जरूर मिलेगा लाभ
क्या है खबर?
लिपस्टिक हर महिला की मेकअप किट का सबसे अहम हिस्सा होती है। यह आपके लुक को बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है।
खासतौर से गर्मियों में इससे लुक बिगड़ने की संभावना अधिक रहती है। इसका कारण पसीना या गलत फार्मूले वाली लिपस्टिक लगाना हो सकता है।
ऐसे में अगर आप बार-बार टच-अप करने से बचना चाहती हैं तो आइए आज हम आपको लिपस्टिक लगाने के मेकअप टिप्स बताते हैं।
#1
होंठों को करें मॉइस्चराइज
लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा अपने होंठों पर लिप बाम या फिर लिप कंडीशनर का इस्तेमाल करें। यह आपके होठों को मुलायम और कोमल बना देगा।
इसके बाद होठों पर एक मीडियम कवरेज वाला फाउंडेशन या कंसीलर लगाएं और एक अच्छा मेकअप बेस बनाने के लिए इसे कॉम्पैक्ट या सेटिंग पाउडर से सेट करें।
यह तकनीक लिपस्टिक को फैलने से रोकने में भी मदद करेगी।
#2
लिप पेंसिल से करें आउटलाइन
कॉम्पैक्ट पाउडर लगाने के बाद होंठों पर लिप पेंसिल से आउटलाइन बनाएं।
एक बार जब आप यह स्टेप पूरा कर लें तो पूरे होंठों को अंदर की तरफ से उसी लिप पेंसिल से भरें।
अब अपने पसंदीदा शेड की मैट फिनिश लिपस्टिक को होंठों पर लगाएं।
इसके बाद होठों पर एक टिश्यू रखें और लिपस्टिक लगाने के बाद एक छोटे से फ्लफी ब्रश से टिश्यू के ऊपर थोड़ा लूज पाउडर लगाएं।
#3
टिश्यू तकनीक को जरूर अपनाएं
अब एक छोटे और सपाट ब्रश से अच्छा मैट लुक मिलने तक धीरे-धीरे पूरे होठों पर पाउडर लगाएं। उसके बाद इसे हल्के हाथों से ब्लेंड करें।
इसके बाद एक साफ टिश्यू पेपर लें और इसे फोल्ड करें। अब टिश्यू को अपने ऊपरी और निचले होठों के बीच रखें।
इससे होंठों की नीचे लगी लिपस्टिक आराम से साफ हो जाएगी, जो अमूमन फैल जाती है।
चयन
समझदारी से चुनें लिपस्टिक शेड
अगर आप चाहती हैं कि लिपस्टिक से बेहतरीन लुक मिले तो समझदारी से लिपस्टिक का शेड चुनें।
उदाहरण के लिए, जब आप लिपस्टिक के शेड खरीदें तो अपने अंडरटोन को ध्यान में रखें।
बेहतर होगा कि आप अपने स्किन टोन से हल्का वार्म लिपस्टीक शेड ही चुनें क्योंकि इससे आपके होंठ और चेहरा बहुत ही खूबसूरत लगेगा।
सही लिपस्टिक शेड चुनने के लिए इन 5 टिप्स को आजमाएं।