लंबे समय तक बरकरार रहेगी स्वेटर की चमक, बस अपनाएं ये खास टिप्स
स्वेटर न सिर्फ ठंड से बचाता है, बल्कि यह हमारे स्टाइल में भी अहम रोल अदा करता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने स्वेटर को हमेशा नए जैसा बनाकर रखें। हालांकि अक्सर देखने में आता है कि नए स्वेटर एक ही सीजन में अपनी चमक खो देते हैं और पुराने नजर आने लगते हैं। इसलिए आज हम कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपने स्वेटर की चमक को संबे समय तक बरकरार रख सकते हैं।
इस तरह हटाएं रूएं
भले ही आपके स्वेटर का फैब्रिक कितना भी अच्छा हो, लेकिन एक वक्त के बाद उस पर रूएं नजर आने लगते हैं। दरअसल, ऐसा स्वेटर को पहनने के बाद इसमें रगड़ आने के कारण होता है और रूओं के कारण आपका स्वेटर पुराना दिखने लगता है। इसलिए रूएं आने पर अपने स्वेटर को लिंट रिमूवर की मदद से साफ करें। अगर आपके पास लिंट रिमूवर नहीं है तो आप रेजर की मदद से भी ऐसा कर सकते हैं।
सही तरह से धोएं
अगर आप स्वेटर को नए जैसा बरकरार रखना चाहते हैं तो आपके लिए उसे सही तरह से धोना जरूरी है और स्वेटर जैसे ऊनी कपड़ों को हाथ से धोना ज्यादा अच्छा माना जाता है। इसके लिए पहले एक बाल्टी में ठंडा पानी और लिक्विड जेंटल डिटर्जेंट मिलाएं और फिर अपने स्वेटर को 30 मिनट के लिए इसमें डालकर छोड़ दें। इसके बाद स्वेटर को ठंडे पानी से धोएं और अच्छे से निचोड़कर सुखा लें।
स्वेटर को अच्छे से सुखाना है बहुत जरूरी
जब बात स्वेटर को अच्छे से सुखाने की आती है तो कई लोग इसके लिए हैंगर का इस्तेमाल करते हैं, जो कि गलत है। ऐसा करने से स्वेटर खुले जाते हैं, इसलिए उन्हें सुखाने के लिए कभी भी हैंगर का इस्तेमाल न करें, बल्कि उन्हें तेज धूप के समय रस्सी पर ही सुखाएं। ऐसा करने से स्वेटर अच्छे से सूख भी जाएंगे और उनमें मौजूद कीटाणु भी मर जाएंगे।
स्वेटर को स्टोर करने के आसान तरीके
आपको जिस भी अलमारी या बॉक्स में अपने स्वेटर को स्टोर करना है, सबसे पहले उसे अच्छी तरह से साफ कर लें। फिर इसमें नीम की सूखी पत्तियां बिछाकर उन पर अखबार रखें और अखबार के ऊपर अपने स्वेटर रखें। इससे स्वेटर में नमी नहीं आएगी और वे जल्दी खराब होने से बच सकेंगे। स्वेटर को सुरक्षित स्टोर करने का एक तरीका यह भी है कि उन्हें मलमल के कपड़े में लपेटकर रखा जाए।