
दिवाली 2021: लक्ष्मी-गणेश के चांदी के पुराने सिक्कों को साफ करने के लिए अपनाएं ये तरीके
क्या है खबर?
आमतौर पर लोग हर साल दिवाली के मौके पर लक्ष्मी-गणेश के नए चांदी के सिक्कों की पूजा करते हैं, लेकिन इनके साथ ही पूजा में चांदी के पुराने सिक्के भी रखे जाते हैं।
हालांकि अगर आपके घर रखे हुए लक्ष्मी-गणेश के चांदी के पुराने सिक्के काले पड़ गए हैं तो आप उन्हें घर पर ही कुछ आसान तरीकों को अपनाकर दोबारा नए जैसा चमका सकते हैं।
आइए ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में जानते हैं।
#1
एल्यूमिनियम फॉयल आएगा काम
अगर आपके पास खाना पैक करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एल्यूमिनियम फॉयल है तो आप इसका इस्तेमाल लक्ष्मी-गणेश के चांदी के पुराने सिक्के को चमकाने के लिए कर सकते हैं।
इसके लिए पहले सभी सिक्कों पर थोड़ा सा टैलकम पाउडर छिड़कें और फिर एल्यूमिनियम फॉयल की एक बॉल बनाकर उसे सभी सिक्कों पर अच्छी तरह से रगड़ें।
इससे पुराने सिक्के नए जैसे चमकने लगेंगे।
#2
नींबू का रस भी है कारगर
आप चाहें तो लक्ष्मी-गणेश के चांदी के पुराने सिक्के साफ करने के लिए नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए पहले आधा कप नींबू के रस में दो बड़ी चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर इस मिश्रण में चांदी के पुराने सिक्के डालकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
थोड़ी देर बाद सिक्कों को एक साफ ब्रश से रगड़ें। इससे सिक्कों में नई जैसी चमक आ जाएगी।
#3
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
बेकिंग सोडा से भी चांदी के पुराने सिक्कों की सफाई जा सकती है।
इसके लिए पहले गर्म पानी और बेकिंग सोडा को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। फिर इस पेस्ट को सिक्कों पर लगाकर पांच से 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब टूथब्रश की मदद से सिक्को को रगड़कर साफ करें।
इसके बाद सिक्कों को पानी से धोकर तुरंत ही कपड़े से पोंछ दें। ध्यान रखें कि इन पर बिल्कुल भी पानी नहीं रहना चाहिए।
#4
टूथपेस्ट भी कर सकता है मदद
अगर आपके घर में एल्यूमिनियम फॉयल, बेकिंग सोडा और नींबू मौजूद नहीं हैं तो आप लक्ष्मी-गणेश के चांदी के पुराने सिक्कों को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए टूथपेस्ट में नमक मिलाकर ब्रश की मदद से सिक्कों को साफ करें। इसके बाद सिक्कों को साफ पानी से धोकर कपड़े से पोछ लें।
ऐसा करने से लक्ष्मी-गणेश के पुराने चांदी के सिक्के एकदम नए जैसे लगने लगेंगे।