परफ्यूम खरीदते समय इन बातों पर जरूर दें ध्यान
क्या है खबर?
शरीर से जब गंध आती है तो इससे आपकी पर्सनालिटी तो खराब होती ही है, साथ ही इसके कारण समाज के बीच में शर्मिंदगी का भी एहसास होता है।
इसके विपरित जब शरीर से खुशबू आती है तो वह अच्छा महसूस करवाने के साथ ही आपको सकारात्मक और ताजा महसूस करवाती है।
शरीर से गंध न आए इसलिए जरूरी है कि आप रेगुलर बेस पर परफ्यूम का इस्तेमाल करें और परफ्यूम खरीदते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें।
#1
पर्सनालिटी का रखें ख्याल
अगर आप अपने लिए एक अच्छा परफ्यूम खरीदना चाहते हैं तो इसे खरीदते समय अपनी पर्सनालिटी पर जरूर ध्यान दें।
हमेशा ऐसा परफ्यूम ही खरीदें जो आपकी पर्सनालिटी से सूट करता हो यानी आपकी जैसी पर्सनालिटी और लाइफस्टाइल है आपके परफ्यूम से वैसी ही खुशबू आनी चाहिए।
अगर आपकी पर्सनालिटी बहुत बोल्ड है तो आप तेज सुगंध वाले परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अगर आपकी पर्सनालिटी शांत स्वभाव की है तो कम सुगंध वाले परफ्यूम को चुनें।
#2
ऐसे करें परफ्यूम की जांच
इस बात से बहुत ही कम लोग वाकिफ हैं कि परफ्यूम की जैसी खुशबू ब्लॉटर पेपर पर आती है वैसी शरीर पर लगाने के बाद नहीं आती है।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि त्वचा पर प्राकृतिक रूप से मौजूद बैक्टीरिया जब परफ्यूम के साथ मिलते हैं तो उसकी खूशबू बदल जाती है। इसलिए हमेशा ब्लॉटर पेपर पर चेक करने के बजाए परफ्यूम को शरीर पर चेक करने के बाद ही खरीदें।
#3
लंबे वक्त तक रहेगी खुशबू
जब भी आपको परफ्यूम खरीदना हो तो सबसे पहले इसे बात का ध्यान जरूरी रखें कि आपको ऐसे परफ्यूम का चयन करना है जिसकी खुशबू लंबे समय बरकरार रहे।
अगर आपको परफ्यूम खरीदते समय इस बात को समझने में कोई उलझन हो तो आप दुकानदार से सलाह ले सकते हैं।
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस श्रेणी में लैवेंडर, वनीला या जैसमीन सुंगध वाले परफ्यूम सबसे बेस्ट माने जाते हैं।
#4
तेज सुगंध का न करें चुनाव
बेहतर होगा अगर आप अपने लिए परफ्यूम खरीदते समय मौसम पर भी ध्यान रखें क्योंकि अगर आप मौसम को ध्यान में रखकर परफ्यूम खरीदेंगे तो वह आपकी पर्सनालिटी पर भी सूट करेगा।
उदाहरण के लिए गर्मियों में हल्का और फ्रेंश खुशबू वाला परफ्यूम खरीदना चाहिए क्योंकि इस मौसम में तेज सुगंध वाला परफ्यूम लगाने से आपके और आपके पास मौजूद अन्य लोगों के सिर में दर्द हो सकता है। जबकि सर्दियों में आप तेज गंध वाला परफ्यूम चुन सकते हैं।