वैलेंटाइन डे पर सिंगल हैं? ऐसे बनाएं इसे खुद के लिए खास
हर कपल के लिए वैलेंटाइन डे बहुत खास होता है, लेकिन जो लोग सिंगल हैं यानी जो रिलेशनशिप में नहीं हैं, वह अक्सर कंफ्यूज रहते हैं कि वैलेंटाइन डे पर क्या करें? अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसे कई तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर आप वैलेंटाइन डे को अपने लिए बहुत ही खास बना सकते हैं। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बताते हैं।
अपने दोस्तों के साथ मजे करें
अगर आपके फ्रेंड्स ग्रुप में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो आपकी तरह सिंगल हैं तो आप उनके साथ वैलेंटाइन डे पर पार्टी कर सकते हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं या फिर इनके साथ लंच व डिनर करने का प्लान बना सकते हैं। ऐसा करने से आपको और आपके दोस्तों को सिंगल होने का अहसास नहीं होगा और आप कपल्स से ज्यादा इस दिन का आनंद ले पाएंगे।
अपना मनपसंद क्रिएटिव काम करें
आप चाहें तो वैलेंटाइन डे के मौके पर खुद के साथ क्वालिटी टाइम भी बिता सकते हैं। खुद के साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत करने के लिए आप अपना कोई मनपसंद काम करें। उदाहरण के लिए, अपना कोई पसंदीदा संगीत सुनें या कुछ आर्ट एंड क्राफ्ट करें। ऐसा कुछ करने से आपका मन नई चीजों में लगता है और वैलेंटाइन डे के मौके पर आपको अकेलापन महसूस नहीं होगा। वहीं, इससे मन भी भीतर से खुश रहेगा।
बबल बाथ और कुछ पसंदीदा ऑर्डर करना रहेगा बेहतर
अगर आप वैलेंटाइन डे के मौके पर खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं तो इस भावना को दूर करने के लिए ऐसा कुछ कर सकते हैं, जिससे आपके शरीर को आराम और खुशी मिले। इसके लिए आप दो चीजें कर सकते हैं। पहला, कोई सॉफ्ट म्यूजिक चलाएं और इसके साथ कुछ मिनट बबल बाथ लें। दूसरा, अपना कोई पसंदीदा व्यंजन ऑर्डर करें, फिर इसका जायका लें। यकीनन ऐसा करने से आपको काफी खुशी मिलेगी।
मूवीज या वेब सीरीज का उठाएं लुत्फ
आप चाहें तो वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने दोस्तों या फिर परिवार के साथ कोई नई मूवी देखने थिएटर जा सकते हैं या फिर कोई घर पर ही वेब सीरीज देख सकते हैं। वैसे वेब सीरीज देखना ज्यादा अच्छा है क्योंकि मूवी कम समय की होती है और ऊपर से अगर आप थिएटर जाकर मूवी देखेंगे तो बाहर निकलने पर आपको रेस्टारेंट और मॉल आदि वैलेंटाइन थीम पर सजे मिलेंगे, जिन्हें देखकर आपका मन उदास हो सकता है।
नोट!
अगर आप सिंगल है तो इस वजह से आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह आजादी की निशानी है। आप इस आजादी का फायदा उठाएं और वैलेंटाइन डे को अपने अनुसार बिताएं।