फेशियल कराने के बाद भूल से भी न करें ये काम, त्वचा हो सकती है खराब
क्या है खबर?
फेशियल कराने से त्वचा न सिर्फ चमकने लगती है बल्कि उसमें ताजगी भी आती है। लेकिन कई लोग फेशियल कराने के बाद कुछ ऐसे काम कर बैठते हैं जिसका खामियाजा त्वचा को भुगतना पड़ जाता है।
इसका मुख्य कारण लोगों में इस जानकारी का अभाव है कि फेशियल कराने के बाद उन्हें क्या-क्या नहीं करना चाहिए।
चलिए फिर जानते हैं कि फेशियल के बाद वह कौन सी बातें हैं जिनका आपको ध्यान रखना होगा।
#1
फेशियल कराने के बाद नए प्रोडक्ट का न करें इस्तेमाल
जिन लोगों की त्वचा संवेदनशील होती है उनको फेशियल कराने के बाद किसी भी तरह के नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
दरअसल, फेशियल के बाद नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से त्वचा पर रैशेज हो सकते हैं। इसके अलावा त्वचा में जलन भी हो सकती है।
इसलिए बेहतर होगा कि संवेदनशील त्वचा वाले लोग फेशियल कराने के कम से कम तीन दिन बाद ही किसी नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।
#2
फेशियल कराने के बाद न करें स्क्रब
अगर आपके जहन में कभी भी फेशियल कराने से बाद यह ख्याल आता है कि आपको स्क्रब भी करा लेना चाहिए तो आपको बता दें कि ऐसा करने से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।
इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि फेशियल कराने के कम से कम 12 घंटे के बाद ही स्क्रब कराना चाहिए ताकि त्वचा को कोई नुकसान न पहुंचे और उसकी सफाई भी अच्छी तरह से हो जाए।
#3
फेशियल कराने के बाद न करें थ्रैडिंग कराने की गलती
फेशियल कराने के तुरंत बाद थ्रैडिंग कराना भी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है क्योंकि फेशियल कराने के बाद त्वचा ज्यादा कोमल हो जाती है और ऐसे में थ्रैडिंग कराने से आपकी त्वचा को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जैसे कि जलन या त्वचा का कटना आदि।
बेहतर होगा अगर आप फेशियल कराने से पहले ही थ्रैडिंग करा लें क्योंकि फेशियल कराने के बाद थ्रैडिंग कराने से आपको तकलीफ हो सकती है।
#4
फेशियल कराने के बाद धूप में निकलने से बचें
जब भी आप फेशियल कराएं तो उसके बाद धूप में निकलने से बचें और अगर निकलना पड़ जाए तो धूप से अपने चेहरे को बचाकर निकलें क्योंकि धूप के कारण त्वचा पर सनबर्न की समस्या हो सकती है।
सनबर्न से बचने के लिए चेहरे को अच्छे तरीके से किसी दुपट्टे से कवर कर लें ताकि धूप की किरणें सीधे त्वचा पर न पड़े। यकीन मानिए ऐसा करने से फेशियल का असर त्वचा पर सकारात्मक रूप से पड़ेगा।