सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं ये चीजें, आएगा निखार
चेहरे की देखभाल करने के लिए लोग कई तरीके आजमाते हैं, लेकिन कई बार समय के चलते या गलत रूटीन फॉलो करने के कारण सही नतीजे नहीं मिलते। दरअसल, चेहरे की देखभाल के लिए समय की जरूरत होती है और आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में फुर्सत कम ही लोगों के पास है। चलिए आज आपको ऐसी कुछ चीजें बताते हैं जिन्हें रात को चेहरे पर लगाकर सोने से निखार भी आएगा और आपका समय भी बचेगा।
दूध
जब आपको किसी कारणवश पूरे दिन घर से बाहर रहना पड़ता है तो इस दौरान आपका चेहरा काफी कुछ झेलता है। फिर चाहें वह धूल-मिट्टी और प्रदूषण हो या फिर चेहरे पर लगे रसायन युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स। इनके नकारात्मक प्रभावों से अपने चेहरे को बचाने के लिए रात को सोने से पहले इस पर रूई से ठंडा कच्चा दूध लगाएं। फिर सुबह उठकर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल और त्वचा को हाइड्रेट रखने जैसे कई तरह के गुण शामिल होते हैं जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। राहत के लिए रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर ताजा एलोवेरा जेल लगाकर कुछ मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। जब यह पूरी तरह से त्वचा में समा जाए तो सो जाएं और सुबह उठकर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं।
गुलाब जल
गुलाब जल में एस्ट्रिंजेंट तत्व मौजूद होता है जो चेहरे के रोम छिद्रों को साफ करके और अतिरिक्त तेल को बाहर निकालकर उन्हें बंद कर देता है। इसी के साथ इसके अन्य गुण चेहरे को हाइड्रेट और चमकदार बनाए रखने में सहायक होते हैं। इसके लिए रोज रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर रूई से गुलाब जल लगाएं और सो जाएं। फिर सुबह उठकर ठंडे पानी से अपना चेहरा धोएं।
बादाम का तेल
बादाम का तेल हर प्रकार की त्वचा के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध हो सकता है। यह प्राकृतिक तौर पर चेहरे को निखारने में काफी मदद कर सकता है। इसके लिए रात को सोने से पहले अपने चेहरे को साफ पानी से अच्छी तरह साफ कर लें। इसके बाद चेहरे पर हल्के हाथों से बादाम का तेल लगाकर कुछ मिनट मसाज करें। फिर सुबह उठकर अपने चेहरे को माइल्ड फेसवॉश और पानी से साफ करके इस पर मॉइस्चराइजर लगाएं।