बारिश के मौसम में बन जाता है रोमांटिक माहौल, पार्टनर के लिए प्लान करें ये डेट
क्या है खबर?
मानसून के दौरान ठंडी-ठंडी हवा चलती है और बारिश की गिरती हुई बूंदें मन को मोह लेती हैं। यह मौसम बेहद रोमांटिक माहौल बना देता है, जो पार्टनर के साथ समय बिताने का अच्छा बहाना हो सकता है। अगर आप भी बरसात के दौरान अपने पार्टनर को सरप्राइज देना चाहते हैं तो उनके लिए ये 5 शानदार डेट प्लान करें। ये डेटिंग टिप्स आपके रिश्ते को मजबूत कर देंगी और आप साथ मिलकर सुहानी यादें भी बना सकेंगे।
#1
बारिश में भीगें और नाचें
आपने बॉलीवुड फिल्मों में किरदारों को बारिश में भीगते वक्त नाचते हुए तो देखा ही होगा। उन्हें देखकर आपका भी दिल ऐसा करने को जरूर करता होगा। इस सपने को सच करने के लिए बारिश होते ही अपने पार्टनर के साथ छतपर या बाहर निकल जाएं। अपने हाथों में उनका हाथ लें और जैसे जी चाहे, थिरकना शुरू कर दें। ये सुहाने पल आपको और करीब ले आएंगे और आप इन्हें बार-बार याद करेंगे।
#2
लंबी ड्राइव पर निकल जाएं
बारिश के मौसम में ठंडी हवा चलती है, जो लॉन्ग ड्राइव पर जाने का अच्छा मौका हो सकता है। जैसे ही बारिश के आसार लगें, अपनी स्कूटी, बाइक या कार निकालें और लंबी ड्राइव पर चले जाएं। स्कूटी और बाइक पर आप और आपके पार्टनर भीगने का आनंद ले सकेंगे। हालांकि, कार में आप अपने मनपसंद रोमांटिक गाने बजाते हुए घूम सकेंगे। इस दौरान सावधानी जरूर बरतें, क्योंकि गाड़ी फिसलने का खतरा हो सकता है।
#3
बालकनी में बैठकर डेट का आनंद लें
अगर आपको बारिश में भीगना पसंद नहीं है तो चिंता न करें। आप बिना भीगे भी इस सुहाने मौसम का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए अपनी बालकनी में छोटा-सा डेट सेट अप बनाएं। मेज और कुर्सियां लगाएं, रोमांटिक गाने बजाएं और थोड़ी सी सजावट कर दें। अब अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ मिलकर चाय और पकौड़ों का लुत्फ उठाएं। बारिश की बूंदों को गिरता हुआ देखकर आप दोनों का मन प्रसन्न हो जाएगा।
#4
स्ट्रीट फूड डेट प्लान करें
मानसून के मौसम का असली मजा तब आता है जब आप स्वादिष्ट पकवानों का सेवन कर सकें। अगर आप और आपके पार्टनर खाने-पीने के शौकीन हैं तो आपके लिए स्ट्रीट फूड डेट प्लान करना सही रहेगा। बारिश में भीगते हुए समोसे, पकौड़े, भुट्टे, नूडल्स, चाय और कॉफी जैसे स्ट्रीट फूड का आनंद लें। इससे आप दोनों का पेट भरेगा, मन तृप्त हो जाएगा और आप एक दूसरे के साथ मजेदार पल भी बिता सकेंगे।
#5
यात्रा की योजना बनाएं
मानसून का मौसम यात्रा पर जाने के लिए आदर्श होता है, जिससे आप अपने पार्टनर के और भी करीब आ सकते हैं। साथ यात्रा करना एक दूसरे को अच्छी तरह जानने का भी शानदार मौका हो सकता है। आप मानसून में मुन्नार, कूर्ग, लोनावाला, चेरापूंजी, शिलांग, उदयपुर और कोडाइकनाल जैसी जगहों का रुख कर सकते हैं। अगर आपका बजट अधिक है तो आप थाईलैंड, वियतनाम या मलेशिया भी जा सकते हैं।