
सैयारा: अनीत पड्डा के किरदार से लें ये फैशन की प्रेरणा, लगेंगी बहुत सुंदर
क्या है खबर?
18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'सैंयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया। इस फिल्म में 'वाणी बत्रा' का किरदार निभाने वालीं अनीत पड्डा हर भारतीय की क्रश बन गई हैं। सोशल मीडिया पर न केवल उनके अभिनय के चर्चे हैं, बल्कि उनके किरदार के फैशन की भी सराहना हो रही है। उनकी पोशाकें महिलाओं को पसंद आ रही हैं। आज के फैशन टिप्स में हम आपको बताएंगे कि आप वाणी बत्रा जैसी स्टाइलिश कैसे दिख सकती हैं।
#1
सफेद रंग के कपड़े चुनें
अनीत ने वाणी का किरदार निभाते हुए फिल्म के ज्यादातर हिस्सों में सफेद कपड़े ही पहने हैं। उनका सफेद रंग का ढीला-ढाला शर्ट स्टाइल वाला कुर्ता और चिकनकारी कुर्ता सभी महिलाओं के मन में बसा हुआ है। इतना ही नहीं, वह फिल्म के दौरान सफेद रंग के टॉप, टी-शर्ट, क्रॉप टॉप और ड्रेस पहनी हुई भी दिखाई देती हैं। आप भी अगर वाणी जैसा लुक पाना चाहती हैं तो अपनी अलमारी में सफेद रंग के कपड़े शामिल करें।
#2
प्रिंटेड शार्ट कुर्ती पहनें
शार्ट कुर्तियां तो पहले से ही प्रचिलित थीं, लेकिन वाणी को देखने के बाद इनका चलन तेजी से बढ़ गया। वह फिल्म के दौरान ज्यादातर स्लीवलेस शार्ट कुर्तियां पहनी हुई नजर आती हैं। इसके अलावा, वह चिकनकारी कढ़ाई वाली शार्ट कुर्तियां भी स्टाइल करती हैं। उनकी सभी कुर्तियों पर फूलों और ब्लॉक आदि वाले पारंपरिक प्रिंट दिखाई देते हैं और वे उन्हें जींस के साथ पेयर करती हैं। कुर्तियों के साथ वाणी कानों में छोटी झुमकियां पहनती हैं।
#3
डेनिम जींस और शॉर्ट्स स्टाइल करें
पूरी फिल्म के दौरान अनीत के किरदार के बॉटम वियर बेहद सरल और साधारण रहते हैं। वाणी हमेशा डेनिम कपड़े से बनी स्किनी, वाइड लेग या स्ट्रैट फिट जींस में दिखाई देती हैं। इसके अलावा, उन्हें डेनिम वाले शॉर्ट्स पहने भी देखा जा सकता है। अगर आप भी वाणी की तरह तैयार होना चाहती हैं तो शार्ट कुर्ती और टॉप आदि के साथ इसी तरह के बॉटम वियर पेयर करके देखें।
#4
फ्रॉक वाली या मैक्सी ड्रेस कैरी करें
वैसे तो फिल्म में वाणी ड्रेस कम ही पहनती हैं, लेकिन वे बेहद एलेगेंट और प्यारी होती हैं। वह या तो स्लीवलेस मैक्सी ड्रेस पहने नजर आती हैं या हॉल्टर नेक वाली शार्ट ड्रेस पहनती हैं। बर्बाद गाने में वह स्पेगेटी स्ट्रैप वाली सफेद ड्रेस पहनती हैं, जो साधारण तो होती है, लेकिन बेहद स्टाइलिश दिखती है। वाणी ड्रेस के साथ या तो अपने बालों को बीच की मांग निकालकर खुला रखना पसंद करती हैं या पोनीटेल बांधती हैं।
#5
स्नीकर्स पहनें और बैग पैक टांगें
सैयारा देखते हुए अपने गौर किया होगा कि वाणी का फैशन आराम और सादगी को दर्शाता है। यही कारण है कि वह हील सैंडल के बजाय स्नीकर्स पहने हुए नजर आती हैं। इसके साथ ही वह नए जमाने की महिलाओं की तरह टोट बैग या स्लिंग बैग नहीं पहनती हैं। इनकी जगह पर वह बैगपैक यानि पिट्ठू बैग टांगना पसंद करती हैं। अगर आप इन टिप्स को ध्यान में रखते हुए तैयार होती हैं तो आप वाणी जैसी दिखेंगी।