Page Loader
हरे प्याज के जरिए करें अपनी त्वचा की देखभाल, जानिए इस्तेमाल करने के 4 तरीके

हरे प्याज के जरिए करें अपनी त्वचा की देखभाल, जानिए इस्तेमाल करने के 4 तरीके

लेखन सयाली
Jan 28, 2025
06:56 pm

क्या है खबर?

हरे प्याज के जरिए फ्राइड राइस समेत कई व्यंजनों का स्वाद बढ़ाया जाता है। हालांकि, काफी कम लोग जानते हैं कि इस सब्जी का इस्तेमाल त्वचा की देखभाल में भी की जा सकती है। हरे प्याज का उपयोग करने से कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है, त्वचा में प्राकृतिक निखार आ जाता है और मुक्त कणों को बेअसर किया जा सकता है। आज के लेख में हम आपको त्वचा की देखभाल के लिए हरे प्याज इस्तेमाल करने के 4 तरीके बताएंगे।

#1

हरे प्याज का फेस पैक

हरे प्याज का कारगर फेस पैक तैयार करने के लिए आपको एक हरे प्याज, चुटकीभर हल्दी और एक चम्मच शहद की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले हरे प्याज के हरे भाग को मिक्सी में पीसकर उसका जूस निकाल लें। अब एक कटोरे में इसे हल्दी और शहद के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे अपने चेहरे पर लगा लें और कुछ देर सूखने दें। जब यह पैक सूख जाए तो पानी से मुंह धो लें।

#2

हरे प्याज का स्क्रब

हरे प्याज का इस्तेमाल करके आप कारगर स्क्रब भी तैयार कर सकते हैं। इसके जरिए त्वचा को एक्सफोलिएट किया जा सकता है और ब्लैकहेड्स, मुंहासों व मृत त्वचा का सफाया किया जा सकता है। इसे बनाने के लिए हरे प्याज के हरे भाग को पीसकर उसका पेस्ट बना लें। इसमें 2 चम्मच जैतून का तेल और एक चम्मच चीनी डालें और चेहरे पर लगाएं। इसे हल्के हाथों से रगड़ें और कुछ देर बाद मुंह धो लें।

#3

हरे प्याज और खीरे का आई पैक

हरे प्याज और खीरे का आई पैक तैयार करने के लिए खीरे को छीलकर पीस लें। इसके बाद, हरे प्याज के हरे भाग को पीसकर उसका जूस निकाल लें। इन दोनों सामग्रियों को एक साथ मिला लें और इनका आई पैक बना लें। इसकी कुछ बूंदें अपनी आखों के नीचे लगाएं और आखों को आराम दें। इसे इस्तेमाल करने से आपकी आखों की सूजन कम होगी और काले घेरे दूर हो जाएंगे।

#4

हरे प्याज का टोनर

हरे प्याज का टोनर त्वचा को आराम पहुंचाता है, रोमछिद्रों को कसता है और झुर्रियों से छुटकारा दिलाता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले हरे प्याज के हरे भाग को पीस लें और उसका जूस निकाल लें। अब एक कटोरे में गुलाब जल और हरी प्याज मिला लें। इसे स्पेर बोतल में भरकर रोजाना अपने चेहरे पर लगाएं। अगर आप चाहें तो इसे रुई की मदद से भी लगा सकते हैं।