
इन चीजों की सफाई के लिए न करें बहुउद्देश्यीय क्लीनर का इस्तेमाल
क्या है खबर?
कई लोगों को यह लगता है कि बहुउद्देश्यीय क्लीनर (ऑल पर्पस क्लीनर) की मदद से घर की सभी चीजों को साफ किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है।
ऐसी कई चीजें होती हैं जिन्हें अगर आप बहुउद्देश्यीय क्लीनर से साफ करते हैं तो इससे आपकी चीज पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
चलिए फिर आज हम आपको बताते हैं कि बहुउद्देश्यीय क्लीनर से किन-किन चीजों को साफ नहीं करना चाहिए।
#1
कांच की चीजें
सुनने में भले ही आपको यह बात थोड़ी अजीब लगे, लेकिन कांच की चीजों को बहुउद्देश्यीय क्लीनर से साफ नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे कांच की खिड़कियों, दरवाजों या अन्य चीजों पर खरोंच या दाग-धब्बे पड़ सकते हैं।
बेहतर होगा अगर आप अपने कांच की चीजों को साफ करने के लिए मार्केट में मिलने वाले स्पेशल ग्लास क्लीनर खरीदें या फिर घर पर ही कोई ग्लास क्लीनर बना लें।
#2
कालीन, रग्स और पर्दे
अगर आपके घर में कालीन, रग्स या फिर पर्दे जैसी चीजें हैं तो उन्हें साफ करने के लिए भूल से भी बहुउद्देश्यीय क्लीनर का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे इन चीजों पर जिद्दी दाग लग सकते हैं।
इन चीजों को बहुउद्देश्यीय क्लीनर से साफ करने की बजाय ऐसे क्लीनर का इस्तेमाल करें जो खास इन्हीं की सफाई के लिए बनाए जाते हैं।
इसके अलावा सफाई करते वक्त इन चीजों पर लगे सेफ्टी लेबल पर भी ध्यान दें।
#3
लकड़ी का फर्नीचर
लकड़ी के फर्नीचर को साफ करने के लिए भी बहुउद्देश्यीय क्लीनर का इस्तेमाल करना गलत हैं क्योंकि इससे फर्नीचर पर धब्बे बन जाते हैं। इसके अलावा इससे फर्नीचर का रंग भी खराब हो सकता है या फिर अन्य कई तरह की समस्याएं सामने आ सकती हैं।
लकड़ी के फर्नीचर को साफ करने के लिए बहुउद्देश्यीय क्लीनर की जगह मार्केट में मिलने वाले वुडन क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
#4
बच्चों के खिलौने
अगर आपके घर में छोटे बच्चों के खिलौने हैं तो आपको भूल से भी उनकी सफाई के लिए बहुउद्देश्यीय क्लीनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
दरअसल, छोटे बच्चे बार-बार खिलौनों को मुंह में डालते रहते हैं और क्लीनर में मौजूद रसायन उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इसलिए बच्चों के खिलौनों को बहुउद्देश्यीय क्लीनर से साफ करने की बजाय इसके लिए सिर्फ गर्म पानी का ही इस्तेमाल करें। इससे खिलौने अच्छे से साफ हो जाएंगे।