
ये संकेत बताते हैं कि आप इस्तेमाल कर रहे हैं गलत शैंपू
क्या है खबर?
बालों को धोना हेयर केयर रूटीन का सबसे पहला और अहम स्टेप होता है और इसके लिए शैंपू का चयन समझदारी से करना जरूरी है।
हालांकि लोग इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और गलत शैंपू का इस्तेमाल कर लेते हैं, जिसका खामियाजा उनके बालों को भुगतना पड़ता है।
आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको यह बताते हैं कि आप गलत शैंपू का इस्तेमाल कर रहे हैं।
#1
स्कैल्प में रूखापन आना
अगर आपको बाल धोने के बाद स्कैल्प में काफी ज्यादा रूखापन और इचिंग महसूस होती है तो समझ जाएं कि आप गलत शैंपू का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ऐसा होने पर आपको अपने शैंपू को बदल देना चाहिए और ऐसे शैंपू का चयन करना चाहिए जो अधिक जेंटल और हाइड्रेटिंग हो। ऐसा शैंपू स्कैल्प को हाइड्रेट करेगा और खुजली और रूसी जैसी समस्याओं को खत्म करने में मददगार साबित होगा।
#2
बालों की चमक का कम हो जाना
अगर आपको लग रहा है कि आपके बालों की चमक आए दिन कम होती जा रही है तो यह भी एक संकेत है जो यह बताता है कि आपको अपने शैंपू को बदल लेना चाहिए।
वैसे बालों को चमकदार बनाने में प्राकृतिक तेल आपकी काफी मदद कर सकते हैं, इसलिए जब भी आप अपने बालों को धोएं तो इसके बाद नारियल के तेल या फिर बादाम के तेल से कुछ मिनट उनकी मसाज जरूर करें।
#3
बालों का तेजी से झड़ना
अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके बाल काफी झड़ते हैं तो यह भी गलत शैंपू के इस्तेमाल का संकेत हो सकता है।
ऐसे में बेहतर होगा अगर आप अपने बालों के प्रकार और उनकी समस्याओं के आधार पर शैंपू का चयन करेंगे।
हालांकि बालों का झड़ना कुछ शारीरिक समस्याओं का भी संकेत हो सकता है, इसलिए इस संकेत को भूल से भी हल्के में न लें और डॉक्टरी जांच जरूर करवाएं।
#4
बालों को संवारने में परेशानी होना
अगर आपको अपने बालों में बहुत ज्यादा टैंगल्स (गांठे) नजर आते हैं और इनके कारण आपके लिए उन्हें संवारना मुश्किल हो जाता है तो समझ जाइए कि आप अब तक गलत शैंपू का इस्तेमाल कर रहे थे।
दरअसल, अगर शैंपू बालों के मुताबिक नहीं होता है तो यह बालों की प्राकृतिक नमी को प्रभावित करता है, जिससे बाल बेहद बेजान हो जाते हैं और उन्हें संवारने में भी दिक्कत आती है।