छोटे लिविंग रूम में कुछ इस तरह से करें बैठने की व्यवस्था
लिविंग रूम को घर का मुख्य कमरा कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा क्योंकि कोई भी मेहमान सबसे पहले इसी कमरे से रू-ब-रू होता है। इसलिए इस कमरे की हर चीज बेहतरीन तरीके से व्यवस्थित होनी चाहिए, फिर चाहें बात बैठने की व्यवस्था की ही क्यों न हो। हालांकि, अगर आपका लिविंग रूम छोटा है और आपके पास जगह की कमी है तो आप इन तरीकों से बैठने की व्यवस्था कर सकते हैं।
जरूरत को समझें
अगर आप अपने छोटे लिविंग रूम में बैठने की व्यवस्था कर रहे हैं तो इसमें किसी भी ऐसी फर्नीचर की चीज रखने से बचें, जो अधिक जगह घेरती हो क्योंकि इससे आपका लिविंग रूम काफी भरा-भरा लग सकता है, जो कि सही नहीं है। बेहतर होगा कि आप अपने लिविंग रूम की जरूरत को समझें और उसी के अनुसार उसमें फर्नीचर की चीजे रखें। उदाहरण के लिए आप लिविंग रूम में सोफे की बजाय काउच आदि को रख सकते हैं।
सीमित मात्रा में रखें फर्नीचर
हम मानते हैं कि लिविंग रूम को आरामदायक बनाने के साथ-साथ उसे सजाने के लिए फर्नीचर की आवश्यकता होती है, लेकिन इसका अर्थ यह बिल्कुल भी नहीं है। खासकर, अगर आपके लिविंग रूम में जगह की कमी है तो इसमें तरह-तरह की फर्नीचर की चीजें रखने से बचें क्योंकि इससे आपका लिविंग रूम खराब नजर आ सकता है। अगर आप अपने लिविंग रूम को खूबसूरत लुक देना चाहते हैं तो आप संतुलित मात्रा में ही फर्नीचर का इस्तेमाल करें।
आसानी से एक जगह से दूसरी जगह रखने वाला होना चाहिए फर्नीचर
अगर आपका लिविंग रूम छोटा है तो इसमें ऐसी फर्नीचर की चीजें रखें, जिनको आप अपनी इच्छानुसार हटा या फिर लगा सकते हैं और कई तरीकों से उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए फोल्ड होने वाले गद्दे का चयन करना आपके लिए बेहतरीन हो सकता है क्योंकि आप बैठने के साथ ही सोने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, आप इसे जब चाहें लिविंग रूम से हटाकर किसी भी अन्य कमरे में रख सकते हैं।
अन्य चीजों पर भी दें ध्यान
अगर आपका लिविंग रूम छोटा है तो आपको इसकी बैठने की व्यवस्था को बेहतरीन बनाने के लिए फर्नीचर के साथ-साथ अन्य चीजों पर ध्यान देना जरूरी है क्योंकि उनके कारण भी लिविंग रूम की बैठने की व्यवस्था खराब हो सकती है। उदाहरण के लिए अगर आपने अपने लिविंग रूम में सोफा रखा हुआ है तो उस पर बहुत अधिक कुशन्स रखने से बचें। इससे आपका छोटा लिविंग रूम खुला-खुला सा लगेगा।