घर पर डिनर डेट का प्लान बनाना होगा बेहतरीन, अपनाएं ये आइडियाज
कोरोना के बढ़ते कहर के बीच घर से बाहर निकलना सुरक्षित नहीं है। ऐसे में अगर अपने पार्टनर के लिए डिनर डेट का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपका घर ही एक बेहतरीन जगह है। जी हां, घर पर डिनर डेट प्लान करके आप न सिर्फ महामारी से सुरक्षित रह सकते हैं बल्कि ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी टाइम एक-दूसरे के साथ बिता सकते हैं। आप इन आइडियाज को अपनाकर अपनी डिनर डेट का आनंद ले सकते हैं।
सबसे पहले चुनें एक जगह
जब आप घर पर डिनर डेट प्लान करें तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक सही जगह का चुनाव करना होगा। उदाहरण के लिए अगर आप दोनों कपल घर में अकेले रहते हैं तो आपके लिए घर का गार्डन, बालकनी और लिविंग रूम आदि जगहें बेहतरीन रहेंगी। वहीं, अगर आपके परिवार में अन्य लोग भी हैं तो बेडरूम या फिर घर की छत पर डिनर डेट प्लान करना सबसे अच्छा रहेगा।
यूं करें सजावट
जब आप अपनी डिनर डेट के लिए एक जगह चुन लें तो इसके बाद उस जगह को थोड़ा सजाएं। उदाहरण के लिए अगर आपने डेट के लिए बालकनी या फिर छत पर चुनी है तो वहां पर एक टेबल और इसके आमने-सामने दो कुर्सी लगाएं। इसी के साथ जगह को पेड़-पौधों और फेरी लाइट्स से सजाएं। वहीं, अगर आपने डेट के लिए अपने घर के किसी कमरे को चुना है तो उसे फूलों से सजाएं।
लाइट म्यूजिक के साथ एक-दूसरे की बातें समझे
म्यूजिक किसी भी अवसर की जान होता है। अगर आप डिनर डेट प्लान कर रहे हैं तो म्यूजिक बेहद लाइट और दिल को छू जाने वाला होना चाहिए। इसी के साथ डिनर टेबल पर एक-दूसरे की बातों को सुनें और समझें क्योंकि इस मुश्किल समय में एक-दूसरे को समझना बहुत जरूरी है। दरअसल, कई बार काम के प्रेशर की वजह से लोग अपने पार्टनर को समय नहीं दें पाते, लेकिन इस डिनर डेट आप आपसी समझ को बढ़ाएं।
अपने पार्टनर के साथ देंखे फिल्म
आप चाहें तो अपनी डिनर डेट के दौरान अपने पार्टनर के साथ घर पर बैठकर किसी फिल्म का लुत्फ भी उठा सकते हैं। OTT प्लेटफॉर्म में इन दिनों कई तरह की फिल्म के बेहतरीन विकल्प हैं। आप चाहें तो OTT प्लेटफॉर्म के जरिए अपने पार्टनर के साथ बैठकर एक रोमांटिक फिल्म देख सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपको और आपके पार्टनर को एक्शन या फिर वेब सीरीज पसंद है तो उसे भी देखा जा सकता है।
खाने में शामिल करें हेल्दी विकल्प
अब जब बात डिनर डेट की हो रही है तो इसके लिए खाना भी महत्वपूर्ण है। इसके लिए आप जो भी व्यंजन बनाए उन्हें हेल्दी रखने के लिए कुछ नया ट्विस्ट दें। वहीं, अगर आप अपनी डेट में वाइन या बियर जैसी चीजें शामिल करने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसा न करें। इसकी जगह वाइन ग्लास में जूस परोसें। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इन दिनों खान-पान से जुड़ी कोई भी लापरवाही सही नहीं है।