
कोरोना काल में अस्पताल नहीं जाना है तो इन घरेलू तरीकों से लगाएं प्रेग्नेंसी का पता
क्या है खबर?
कोरोना काल में घर से बाहर निकलना बिल्कुल भी सही नहीं है। ऐसे में अगर किसी महिला के पीरियड्स मिस हो जाते हैं तो न उन्हें जल्दबाजी में अस्पताल जाने की जरूरत है और न ही उन्हें कहीं से प्रेग्नेंसी किट खरीदकर लाने की जरूरत है।
दरअसल, महिलाएं चाहें तो कुछ घरेलू तरीके अपनाकर ही खुद का प्रेग्नेंसी टेस्ट कर सकती हैं।
आइए आज हम आपको घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के कुछ घरेलू तरीके बताते हैं।
#1
सफेद सिरके का करें इस्तेमाल
अगर घर पर सफेद सिरका मौजूद है तो महिलाएं अस्पताल न जाकर घर पर सफेद सिरके से ही अपनी प्रेग्नेंसी का पता लगा सकती हैं।
इसके लिए महिलाओं को बस एक डिब्बी में सफेद सिरके के साथ अपना यूरिन मिलाना होगा। अगर सिरके में यूरीन मिलाने से इसका रंग बदल जाता है तो हो सकता है कि आप प्रेग्नेंट हो।
#2
ब्लीच आएगी काम
महिलाएं चाहें तो ब्लीच पाउडर की मदद से भी अपनी प्रेग्नेंसी का पता लगा सकती हैं।
अगर किसी महिला के पीरियड्स मिस होते हैं तो ऐसे में वह एक डिब्बी में ब्लीच पाउडर के साथ अपना यूरिन डालें।
अगर इस मिश्रण में बुलबुले दिखाई देने लगें तो महिला समझ जाएं कि वह गर्भवती है। हालांकि अगर इस मिश्रण में कोई बदलाव नहीं होता है तो इसका मतलब है कि महिला प्रेग्नेंट नहीं है।
#3
चीनी भी है कारगर
चीनी लगभग हर घर में मौजूद होती है और महिलाएं चाहें तो इससे भी अपनी प्रेग्नेंसी का पता लगा सकती हैं।
इसके लिए एक डिस्पॉजल गिलास में चीनी के साथ अपना यूरीन डालें। अगर चीनी पिघल जाती है तो इसका मतलब है कि महिला गर्भवती नहीं है।
इसके विपरीत अगर चीनी और यूरिन एक-दूसरे से चिपक जाते हैं तो यह महिला के गर्भवती होने का संकेत हो सकता है।
#4
बेकिंग सोडा से भी चल सकता है पता
अगर कोई महिला यह पता लगाना चाहती है कि वह गर्भवती है या नहीं तो इसके लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके लिए महिला को बस इतना करना है कि एक डिब्बी में दो चम्मच बेकिंग सोडा के साथ अपना एक चम्मच यूरिन मिलाना है।
अगर थोड़ी देर में इस मिश्रण में बुलबुले बनते हैं तो इसका मतलब है कि महिला गर्भवती है।