Page Loader
दोस्त की शादी में ग्लैमरस दिखना है? जाह्नवी कपूर जैसे ये कपड़े पहनें
जाह्नवी कपूर से लें एथनीक आउटफिट के आइडियाज (तस्वीर: ट्विटर/@janhvikapoor)

दोस्त की शादी में ग्लैमरस दिखना है? जाह्नवी कपूर जैसे ये कपड़े पहनें

लेखन अंजली
Nov 16, 2024
02:53 pm

क्या है खबर?

क्या आपको अपनी किसी दोस्त की शादी का निमंत्रण कार्ड मिला है और क्या आप शादी के समारोह में शामिल होने की सोच रही हैं? हालांकि, किसी भी शादी में जाने से पहले अक्सर लड़कियां इस बात को लेकर उलझन में रहती हैं कि क्या पहना जाए। अगर आप भी इसी कशमकश में है तो जाह्नवी कपूर के कुछ ग्लैमरस लुक्स से आइडियाज ले सकती है। फिर देखिए कईयो की नजरें आप पर रहेंगी!

#1

कॉटन कैंडी लुक 

अगर आप अपनी सखी की शादी में सिंपल लेकिन ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो जाह्नवी के कॉटन कैंडी लुक को आजमा सकती हैं। इसके लिए अभिनेत्री ने कॉटन कैंडी के रंग की नेट की साड़ी पहनी है, जिस पर फूल-पत्तियों वाली एम्ब्रॉयडरी हुई है और इसे उन्हें फुल बाजू वाले मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना है। इसके साथ ही उन्होंने स्टेमेंट इयररिंग्स और सफेद मोतियों का चोकर पहना है और बालों को खुला रखा है।

#2

शिमर लुक

अगर आपको अपने आउटफिट में चमक-दमक पसंद है तो आप जाह्नवी के शिमर लुक को कॉपी कर सकती हैं। इसके लिए अभिनेत्री ने मल्टी कलर की सीक्वेंस साड़ी पहनी है और इसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। इसके साथ ही जाह्नवी ने नेकलेस, इयररिंग्स के साथ रिंग्स पहनी हुई हैं और बालों को वेवी रखा हुआ है। इसके अतिरिक्त उन्होंने मेकअप को न्यूड रखा है।

#3

पटोला लुक

अगर आपकी सखी पंजाबी है तो आप उसकी शादी में जाह्नवी का पटोला लुक क्रिएट करके जा सकती हैं। इसके लिए अभिनेत्री ने पीले रंग की शॉर्ट कुर्ती के साथ गुलाबी रंग की पटियाला सलवार पहनी हुई है। इसके साथ उन्होंने पीले, गुलाबी और हल्के नीले रंग वाला एम्ब्रॉयडरी दुप्पटा लिया हुआ है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कानों में चांद बालियां, हाथों में चूडियां और बालों की चोटी बनाकर उस पर परांदा लगाया हुआ है।

#4

रॉयल लुक

अगर आप अपनी सखी की शादी में एकदम हटकर और ग्लैम लुक चाहती हैं तो जाह्नवी का रॉयल लुक क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए उन्होंने एम्ब्रॉयडरी वाला मल्टी कलर का लहंगा पहना हुआ है और इसके साथ रॉयल नीले रंग का एम्ब्रॉयडरी दुप्पटा लिया हुआ है और इसे कमरबंध के साथ स्टाइल किया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने भारी गहने और हाथों में स्टेटमेंट कड़े पहने हैं। इसके साथ उन्होंने बालों का बन बनाकर उस पर फूल लगा रखे हैं।

#5

पीकॉक लुक

आप चाहें तो मोर की खूबसूरती में खुद को भी ढाल सकती हैं। इसके लिए जाह्नवी का पीकॉक लुक कॉपी करें। इसमें अभिनेत्री ने मोर के रंग का सीक्वेंस लहंगा पहना हुआ है और इसके साथ मैचिंग दुप्पटा लिया हुआ है। इसके अतिरिक्त उन्होंने नेकलेस सेट पहना हुआ है और बालों की हाफ पोनीटेल बनाई हुई है। साथ ही न्यूड मेकअप रखा हुआ है। यकिनन इसमें आप बहुत सुंदर लगेंगी।